आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, इंडियन सोसाइटी आॅफ टेक्नीकल एजूकेशन कार्यक्रम का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज,  इंडियन सोसाइटी आॅफ टेक्नीकल एजूकेशन द्वारा काॅलेज में छमू ज्तमदके पद म्दहपदममतपदह के ऊपर कार्यक्रम  का आयोजन  आज इंडियन सोसाइटी ओफ टेक्नीकल एजूकेशन ;प्ैज्म्द्ध द्वारा छमू ज्तमदके पद म्दहपदममतपदह में नये आयाम के ऊपर कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा0 अंजना सोंलकी व प्रो0 सचिन आर0 जामले जोकि यू0पी0 में प्ैज्म् के अंदर कार्यकारी मेम्बर के पद पर कार्यरत है। कार्यकम की शुरूआत दोनो को फूलो के गुलदस्ते प्रदान करते हुए डा0 आशीष  के द्वारा कि गयी तथा इस कार्यकम में दोनों ने प्ैज्म्  के द्वारा की गयी थ्क्च्ए वर्कशाप व कांफेस आदि के विषय में विस्तार से बताया तथा कार्यकम का समापन डा0 आशीष के द्वारा प्रो0 चंदा को सम्मानित करके किया गया। इससे अलावा इस कार्यक्रम के आयोजन में मिस मोनिका भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.