जेवर विधानसभा के गांव थोरा में शहीदों की याद में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
जेवर विधानसभा के गांव थोरा में शहीदों की याद में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरदराज से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में बालकवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं में जोश भर दिया ।कवि राजेश शर्मा शिकारपुरिया और कवि कमल भारद्वाज ने लोगों को अपने कविताओं के द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं बालकवि प्रखर सोलंकी और ताजुक ने अपनी कविताओं के माध्यम से भगत सिंह का संदेश श्रोताओं तक पहुंचाया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति जेवर नगरपालिका के चैयरमेन ओमप्रकाश वर्मा थे जबकि विशिष्ट अथिति भाजपा के युवा नेता ठाकुर संजय सिंह रहे । इस अवसर पर संजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगत सिंह , राजगुरू और सुखदेव जैसे शहीद ही देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं । लेकिन कुछ भ्रमित लोग इन महान शहीदों को भुला रहे हैं उन्होंने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश के शहीदों की यादों को बिसराकर देशद्रोहियों का साथ देने लगी है इसलिए हम से युवाओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम अपने महान शहीदों से प्रेरणा लेकर देश को मजबूत करते रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर लेखराज ने की उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी तक भगत सिंह का संदेश पहुंचा है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.