तहसील जेवर के ग्राम मेहंदीपुर में मेरठ मंडल के कमिश्नर आलोक सिन्हा विकास कार्यों का सत्यापन करते हुए

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

गाॅव के विकास के लिए षिक्षा एवं आपसी सदभाव पर विषे-ुनवजया ध्यान दें सभी गौतमबुद्धनगर 27 अप्रैल, 2016 मेरठ मण्डल के आयुक्त आलोक सिन्हा ने जेवर तहसील के लोहिया समग्र ग्राम में संचालित विकास कार्यक्रमों का सत्यापन करने के बाद ग्रामीणों का आहवान करते हुये कहा कि गाॅव के विकास में षिक्षा एवं आपसी मेल-ंउचयजोल का बहुत ही महत्व है। अतः सभी ग्रामीण इस तथ्य पर गहनता के साथ विचार करते हुये गाॅव में सरकार द्वारा सम्पन्न करायें जा रहें विकास कार्याे आपसी सदभाव के साथ सम्पन्न कराने में विभागीय अधिकारियों का सहयोग करें ताकि उनके गाॅव का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकें। उन्होंने कहा कि गाॅव में संचालित प्राईमरी विद्यालय में 98 बच्चें पंजीकृत है परन्तु अभिभावकों की उदासीनता के कारण बहुत कम बच्चें स्कूल में उपस्थित हो रहे है यह एक गम्भीर वि-ुनवजयाय है इस पर सभी ग्रामीणों को चिंतन करना होगा क्योकि बिना षिक्षा के समाज का विकास अधूरा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों की प-सजयाई के लिए निरन्तर रूप से विषे-ुनवजया प्रयास किये जा रहे है, सभी सरकारी स्कूलो में प्रदेष सरकार द्वारा बच्चो को ड्रेस, दोपहर का भोजन और पठन-ंउचयपाठन के लिए निःषुल्क पुस्तकें 100 प्रतिषत बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही है अतः ग्रामीण सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठाते हुये अपने बच्चों को आवाष्यक रूप से षिक्षा उपलब्ध करायें ताकि उनका भवि-ुनवजयय खुषहाल बन सकें।मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा सीमित संसाधन होने के बावजूद भी उनके ग्राम में 30 लाख रूपये व्यय करते हुये मार्ग एवं गलीयों को सी सी रोड से बनाया गया है स्वच्छ पेय जल के लिए गाॅव में 45 हैण्डपम्प स्थापित है और उनके गाॅव में पाइप पेय जल योजना स्थापित कराई गयी है जिसके द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पेय जल प्राप्त हो रहा हैं। 3 लाख 5 हजार की लागत से गाॅव के आठ गरीब व्यक्तियों को लोहिया आवास उपलब्ध कराये गये है तथा 3 इन्दिरा आवास भी गरीब व्यक्तिियों के लिए बनवायें गये है। पार्थ लाभार्थीयों को गाॅव में पेंषन उपलब्ध कराई जा रही है वही दूसरी और चैराहो पर सौर उर्जा लाइटें भी सरकार द्वारा लगवाई गई है। पषुपालन विभाग की और से गाॅव के सभी पषुओं का टीकाकरण कराया गया है गाॅव के चार बच्चों को सरकार की कौषल विकास योजना के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से ट्रेंनिग कराई गयी ग्रामीणःआयुक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वरोजगार ब-सजयाने के उद्देष्य से गाॅव में एक महिला समूह संचालित है इसी प्रकार गाॅव में रोजगार और अधिक सृजित करने के लिए ग्रामीण और अधिक समूह बनाते हुये सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठायें। श्री सिन्हा ने कहा कि गाॅव में पूर्व में भी -रु39याौचालय का निर्माण कराया गया है इस योजना में यदि कोई व्यक्ति छूट गया है और वह अपना -रु39याौचालय बनवाना चाहता है, सम्बन्धित व्यक्ति अपना नाम विकास खण्ड अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि उनके -रु39याौचालय का निर्माण कराया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा ग्राम में पाॅच आॅगनबाडी केन्द्र संचालित है बच्चों को कुपो-ुनवजयाण से बचाने के उद्देष्य से नामित बच्चों को केन्द्र पर भेंजकर पु-ुनवजयठाहार अवष्य खिलाया जायें। आयुक्त द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं का भी अनुश्रवण करते हुये अधिकारियों को निराकरण के निर्देष दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी डाॅ रामआसरें, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर के गर्ग, परियोजना निदेषक डीआरडीए अवधेष कुमार यादव अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।20160427_113254

Leave A Reply

Your email address will not be published.