एनईए सभागार में किया गया पत्रकार प्रेस परिषद् के सम्मान समारोह का आयोजन

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (03/03/19) : नोएडा सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में शनिवार को पत्रकार प्रेस परिषद् द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ला, पूर्व आईएएस सुशील त्रिपाठी ( नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ) एवं गणेश शंकर त्रिपाठी, लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह व एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि भूजल व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी है। वहीं शंभूनाथ शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता में चुनौतियाँ बढ़ी हैं। तमाम नई-नई कठिनाइयों को पार करते हुए देश व समाज हित में काम करना सभी की जिम्मेदारी है। जबकि सुशील त्रिपाठी ने कहा कि समाज की अच्छाइयों को सबके सामने लाना और बुराइयों को दूर करना पत्रकारिता उद्देश्य होना चाहिए।



इस अवसर पर अतिथियों ने शहर के पत्रकारों, समाजसेवियों व अच्छा काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया। भूजल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दीपक जैन, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुकुल वाजपेयी, पत्रकार राजकुमार चौधरी, टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली, विनय जोशी, विनय तिवारी, विनोद शर्मा, एस एस अवस्थी, आशुतोष दुबे, पारुल, प्रगति मिश्रा, कुणाल जायसवाल समेत 125 लोग सम्मानित किए गए। मंच का सञ्चालन अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बाबा कानपुरी, डॉ अशोक मधुप ने कविता पाठ से कार्यक्रम में समां बाँधा। वरिष्ठ लेखक डॉ पी पीर ने पत्रकारों के बीच अपने अनुभव साझा किए।

नोएडा में आयोजित पत्रकार प्रेस परिषद की स्मारिका 2019 का विमोचन भी इस मौके पर किया गया। पत्रकार प्रेस परिषद के उत्तर प्रदेश के प्रभारी ऋषभ मिश्रा आजाद, गौतम बुध नगर के अध्यक्ष बी.के अवस्थी, महासचिव कुलदीप पांडे तथा उपाध्यक्ष आशीष दुबे, नोएडा महानगर अध्यक्ष अनुराग सिंह के साथ समस्त पत्रकार प्रेस परिषद टीम गौतम बुध नगर को सम्मानित किया गया

 

Photo Highlights of Patrkar Press Council Souvenir Release and Award Function

Leave A Reply

Your email address will not be published.