ग्रेटर नोएडा : प्रज्ञान स्कूल में दो दिवसीय जूनियर इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित प्रज्ञान स्कूल के प्रांगण में 3 तथा 4 फरवरी 2020 को दो दिवसीय जूनियर इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के लगभग 16 स्कूलों के कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

इसमें बैडमिंटन, फुटबॉल, टेनिस तथा बास्केटबॉल खेलों का आयोजन किया गया। फुटबॉल छात्रों के लिए तथा बास्केटबॉल, टेनिस एवं बैडमिंटन छात्र एवं छात्राओं दोनों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आज दूसरे दिन सभी खेलों के सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए। फुटबॉल का फाइनल मैच पाथ वे तथा प्रज्ञान स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें पाथ वे स्कूल ने विजय हासिल की। लड़कों का बैडमिंटन फाइनल मैच प्रज्ञान स्कूल टीम (एक) तथा प्रज्ञान स्कूल टीम (दो) के मध्य खेला गया, जिसमें प्रज्ञान स्कूल टीम (एक) ने विजय हासिल की।

लड़कियों का बैडमिंटन फाइनल मैच कोठारी इंटरनेशनल स्कूल तथा शिव नादर स्कूल के मध्य खेला गया, जिसने शिव नादर स्कूल ने विजय हासिल की। लड़कों का बास्केटबॉल फाइनल मैच स्टेप बाय स्टेप स्कूल तथा जूनियर मॉडर्न स्कूल  के मध्य खेला गया, जिसमें जूनियर मॉडर्न स्कूल ने विजय हासिल की।

लड़कियों का बॉस्केटबॉल फाइनल मैच जूनियर मॉडर्न स्कूल तथा लोटस वैली के मध्य खेला गया, जिसमें लोटस वैली स्कूल में विजय हासिल की। टेनिस में लड़कों का फाइनल मैच लोटस वैली तथा के.आर.मंगलम स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें लोटस वैली स्कूल ने विजय हासिल की।

टेनिस में लड़कियों का फाइनल मैच जे. पी. पब्लिक स्कूल तथा लोटस वैली स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें लोटस वैली स्कूल ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता समापन के पश्चात प्रज्ञान स्कूल की प्रधानाचार्या रुचिका शर्मा ने जीते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा ट्रॉफी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.