बढ़ रहे प्रदुषण के बीच दादरी में कबाड़ी के गोदाम में लगी आग

ABHISHEK SHARMA

ग्रेटर नोएडा :  दादरी के बील अकबरपुर के पास आबादी में बने एक कबाड़ी के गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और काले धुएं के गुबार ने पूरे आसमान को ढक लिया।

आग लग जाने की वजह से पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आग गोदाम के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन टूटने से लगी थी। दमकल के 6 वाहन करीब दो घंटे से आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं।  भीषण आग होने के कारण काबू पाने में समय लग रहा है। आशंका है कि अभी आग बुझाने में एक घंटे से अधिक समय लग सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.