Katrina Kaif and Sidharth Malhotra to interact with Amity during “Baar Baar Dekho” film promotion
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में नित्या मेहरा की फिल्म बार बार देखो के प्रमोशन के लिए कटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा पहुचे तो हजारो की संख्या छात्रो ने जोरदार ढंग से इन कलाकारो का स्वागत किया । दोनों नेफिल्म बार बार देखो को देखने के लिए छात्रो से गुजारिश की और कहा एक बार फ़िल्म देखने जरूर जाये । और छात्रो की मांग पर काला चश्मा गाने पर जम कर थिरके जिससे लम्बे समय से कलाकारो का इंतजार कर रहे हजारो की संख्या में छात्र की थकान काफूर हो गयी और छात्रो में उत्साह आ गया और उनका मानो सालो का इंतजार ख़त्म हो गया हो और सभी छात्र और छात्राओ ने जमकर दोनों कलाकारों का लुप्त उठाया और फ़िल्म बार बार देखो देखने का वादा भी किया । इससे पहले अपनी फ़िल्म फतूर के प्रमोशन के लिए कटरीना और आदित्य राय कपूर यहां आ चुके है। लेकिन सिद्धार्थ-कैटरीना की जबरदस्त जोड़ी वजह हो या फिल्म का अनोखा प्रमोशन,गाना काला चश्मा फिल्म के रिलीज होने से पहले यंगस्टर को क्रेजी बना रहा है। बादशाह ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है गाने को अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल प्रेम हरदीप ने लिखे हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FT4TtMOZEFk&w=560&h=315]