कौशल्या वर्ल्ड स्कूल मे मनाया गया दशहरा महोत्सव

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI16

आज ग्रेटर नॉएडा के कौशल्या  वर्ल्ड स्कूल मे दशहरा के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। जिसमे  कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में कक्षा नर्सरी से दो  तक के  छात्रों को  दशहरा के  अवसर पर त्योहार की जानकारी समुचीत ढंग से देने के  लिए एक विशेष कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें उन्हे पी0पी0टी0 के द्वारा राम तथा रावण का युद्ध दिखाया गया।इस पी0पी0टी0 के  द्वारा छात्रों को यह समझाया गया की दशहरा का त्योहार क्यो मनाते हैं?रावण ने किस प्रकार सीता का हरण किया था?राम ने किस प्रकार युद्ध में रावण को पराजित किया तथा किस प्रकार बुराई पर  अच्छाई की जीत हुई थी ?छात्रों ने इस अवसर पर रावण का पुतला भी बनाया तथा उसमें अपना एक-एक बुराई लिख कर डाली जिससे  वह पुतला जलेगा तब उसके साथ बुराई भी जल जाएगी।शिक्षिकाओं ने छात्रों  को यह बताया की यह त्योहार अच्छाई पर बुराई की जीत के  रूप में मनाते हैं।बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो उसे हारना हीं पडता है।रावण अत्याधिक ताकतवर था परंतु  फिर भी उन्हे गलत काम करने की वजह से हारना ही  पडा।इस प्रकार की विशेष कक्षाओं के  आयोजन की वजह से छात्रको जो ज्ञान मिलता है वह उनके मस्तिष्क पर अमिट छाप छोडता है।इस तरह के आयोजनों से छात्रों के  अंदर स्वतः ही नैतिक गुणों का समावेश हो जाता है। इस अवसर पर कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह  ने छात्रों को दशहरा की शुभकानएॅ दीं तथा उन्हें अच्छाई को अपनाने का सलाह दिया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल  की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने कहा की आधुनिक समय में राम के  गुणों को अपनाने तथा फैलाने  की नितांत आवश्यकता है।राम एक आदर्श पुरूष जो आदर्श पुत्र ,पति,पिता तथा राजा के  रूप में जिन गुणों से युक्त है उन गुणों की आज के  समाज मे बहुत आवश्यकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.