कौशल्या वल्र्ड स्कूल में गुग्गल की कार्यशाला का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  15

आज कौशल्या वल्र्ड स्कूल में गुग्गल की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था गुग्गल एप्प एण्ड टैक्नाॅलाॅजी । इस कार्यशाला का प्रतिनिधित्व सुश्री रितिका नारंग – गुग्गल एडुकेटर जो भारत में छह एडुकेटरों में प्रमुख हैं तथा कौशल्या वल्र्ड स्कूल की अंजली मित्तल  ने किया। कौशल्या वल्र्ड स्कूल के लिए यह फख्र की बात है कि ग्रेटर नोएडा में कौशल्या वल्र्ड स्कूल वह पहला स्कूल हैं जहाॅं गुग्गल ने इस एप्प को लाॅंच किया है।
इस कार्यशाला का  मुख्य उद्देश्य गुग्गल एप्पस को शिक्षण पद्यति में शामिल करना है। कार्यशाला में इस बात पर बल दिया गया कि नई-नई तकनीकों के माध्यम से छात्रों को बहुविकल्पिय एवं लघु प्रश्नों के उत्तर कराने के साथ-साथ उनके प्रदर्शन का ग्राफ साथ ही साथ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। इस नई शिक्षण तकनीकी में बदलते युग की आवशयकता को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो को और अधिक आसान बनाने हेतु अनेक गुर सिखाए गए । कार्यशाला में छात्र एवं शिक्षकों को आपस में जुडते हुए अनेक उदाहरणों द्वारा नई तकनीकी से जोडना सिखाया गया जिसमें विद्यालय में होने वाले अनेक कार्यों जैसे- समय सारिणी,क्रिया कलाप,भ्रमण,अंक तालिका,पंजीकरण तालिका आदि को एक ही समय में अध्यापकगण एवं छात्र  घर बैठे एक साथ कर सकते है। अध्यापकगण बडे जोश के साथ कार्यशाला में भाग लिया  एवं भविष्य में इसके अधिकतम उपयोग करने की उम्मीद जताई ।कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने रितिका नारंग को धन्यवाद देते हुए भविष्य में ऐसे ही जुडे रहने की आशा जताई। कार्यशाला का समापन करते हुए कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने कहा कि सीखना वह जादुई दवा है जिससे मनुष्य हमेशा युवा तथा क्रियाशील बना रहता है। अतः हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.