अरविंद केजरीवाल का बयान, ऑड-ईवन से खुलेंगी दुकानें, दिल्ली में चलेंगी 20 सवारी के साथ बसें
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है | लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन खुद निर्धारित करने की भी छूट दी है |
केंद्र सरकार ने बसों और कुछ अन्य वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी है, लेकिन हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, मॉल, जिम और सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ-साथ शर्तों के साथ ऑफिस और दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है |
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लॉकडाउन-4 के दौरान पाबंदियों और छूट की घोषणा की | अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान दिल्ली में शर्तों के साथ बस, ऑटो, कैब, टैक्सी सेवाओं की इजाजत होगी | साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बाजार भी खोले जाएंगे |
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सिनेमाहॉल, मॉल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम और जिम बंद रहेंगे | उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संस्था बंद रहेंगे. सैलून और स्पा भी फिलहाल बंद रहेंगे |
साथ ही सीएम केजरीवाल ने बताया कि शाम को सात बजे से सुबह सात बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी. स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे. किसी तरह की बड़ी भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन में कोई एक्टिविटी नहीं होगी. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है |
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भारत में कोरोना वायरस आया था तो हमारी तैयारी नहीं थी. लेकिन पिछले डेढ़-पौन दो महीने के अंदर इंतजाम कर लिया है. अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना होगा. कल केंद्र सरकार ने इसके बार में कुछ गाइलडाइन जारी की है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है |
उन्होंने कहा, ”मुझे यकीन है कि कोरोना की महामारी का हम सामना कर जीत हासिल करेंगे. लॉकडाउन परमानेंट नहीं रह सकता. कोरोना वायरस अगले 1-2 महीने में खत्म नहीं होने वाला है. इसके साथ जिंदगी चलाने की आदत डालनी पड़ेगी. अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने की तरफ बढ़ना है |