प्रत्येक छात्र के भीतर कुछ न कुछ विशेष योग्यता अवश्य होती है। । बस जरूरत होती है उसे परखने और निखारने की । इन्ही योग्यताओ की परख करते हुए कौशल्या वल्र्ड स्कूल ने नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे-मुन्ने नौनिहालों को उनकी वर्षभर की उपलब्धियो और कक्षा में प्रदर्शित की गई उनकी सर्वश्रेष्ठ एवं विशेष योग्यताओ के लिए उन्हें पुरस्कृत किया। ये पुरस्कार छात्रों का उनकी योग्यताओ और अधिक विकसित करने तथा उनका उत्साह बढाने के लिए दिए गए। छात्रों को उनके उत्कृष्ट अंग्रेजी लेखन क्षमता के लिए अंग्रेजी लेखन कोशल पुरस्कार,उत्कृष्ट हिंदी लेखन क्षमता के लिए हिंदी लेखन कौशल पुरस्कार ,कंप्यूटर के प्रयोग के उत्कृष्ट ज्ञान के लिए सर्वोच्च तकनीकी पुरस्कार ,कक्षा में अनुशासन के लिए नैतिकता पुरस्कार,समय पालन के लिए, नियमितता पुरस्कार, उत्कृष्ट कला पुरस्कार,सक्रियता एवं सजगता पुरस्कार आदि अनेक पुरस्कारो से नवाजा गया। इन पुरस्कारो को प्राप्त करके सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे फूले नही समाए तथा साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी हुआ ।इस अवसर पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने छात्रों के इस सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए प्रसन्नता जताई तथा छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रात्साहित किया।कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने छात्रों से कहा कि हमारे सभी छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सभी पंरस्कार के पात्र होते है परंतु उनकी प्रतिभा को और ज्यादा निखारने के लिए प्रेरणा स्वरूप ये पुरस्कार दिए जा रहे है जिससे प्रत्येक छात्र प्रेरित हो तथा सभी क्षेत्रो में बेहतरीन प्रदर्शन करें। उन्होंने आने वाले सत्र में छात्रों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है ।