मशहूर त्यागराज संस्था ने 24वॉ वार्षिकोत्सव पर भगवान कृष्णा पर दी आधारित अद्भुत नाट्य प्रस्तुति   

ROHIT SHARMA

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित अय्यप्पा मन्दिर के सबरी सभागार में मशहूर त्यागराज संस्था ने अपना 24वॉ वार्षिकोत्सव मनाया , जिसमे एक दर्जन ज्यादा कलाकारों ने भरतनाट्यम और कथक नृत्य किया । वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एस के मिश्रा और टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली और मशूहर कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा रही ।

24वे वार्षिकोत्सव पर बच्चों द्वारा आंगिकम (ओल्ड) , आंगिकम (न्यू) , नटराज अंजलि , मधुरा मधुरा , अलरिप्पू , अरभी जातिस्वराम , रे सावरिया , यशोदा हरि पर नृत्य किया गया, जिसको देख दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे ।

त्यागराज सेंटर फ़ॉर म्यूज़िक एंड डाँस नोएडा का सबसे पुराना इंस्टिट्यूट है , जहाँ शास्त्रीय संगीत और नृत्य की शिक्षा दी जाती है । यहाँ के बच्चे नोएडा के साथ ही देश के कई शहरों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे हैं। केरला के कई प्रसिद्द मंदिरो में , गोआ, पंजाब, दिल्ली और कई शहरों में अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भी यहाँ के बच्चे नृत्य प्रदर्शन कर चुके हैं ।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एस के मिश्रा ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया , साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नोएडा को टॉप टेन में लाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की , साथ ही मशहूर त्यागराज संस्था को 24 साल पूरे होने पर संस्थापिका राजेश्वरी त्यागराजन को बधाई दी ।

वही टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली ने  कहा कि मशहूर त्यागराज संस्था यहाँ के बच्चे नोएडा के साथ ही देश के कई शहरों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे हैं , वही इन बच्चों के द्वारा दी गईं अद्भुत प्रस्तुति काफी ज्यादा सराहनीय है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस संस्था के बच्चों द्वारा ऐसी अद्भुत प्रस्तुति दी जाती है , जिसको कभी भुला नही जा सकता है। खासकर उनके पहनावे को देखकर ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे है , खासबात यह है की 3 घण्टे का कार्यक्रम पता नही कब खत्म हो गया होगा |

खासबात यह हैं की इस संस्था द्वारा कृष्णा पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया गया | जिसको लेकर जितने भी दर्शक थे , उन्होंने जमकर लुफ़्त उठाया , वही दर्शकों का कहना है की बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति काफी सराहनीय है |

वही इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एससी मिश्रा , टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली और कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया , कलाकारों के द्वारा दी गई अद्भुत प्रस्तुति को लेकर उन्हें भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया | साथ ही इस भव्य कार्यक्रम में जीआईपी के वरिष्ठ अधिकारी समीम अनवर समेत गणमान्य लोग शामिल रहे|

वही इस मामले में त्यागराज संस्था की निदेशिका राजेश्वरी त्यागराजन ने कहा की आज इस कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य लोग शामिल रहे , साथ ही हमारी संस्था द्वारा बहुत से बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुति दी , जिसको देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए |

Photo Highlights | KRISHNA – A musical drama by students of Thyagaraja Centre for Music and Dance

 

Video Highlights | KRISHNA – A musical drama by students of Thyagaraja Centre for Music and Dance

 

 

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.