जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के चेयरमैन व वरिष्ठ नेता हाजी इनायत अली ने कारगिल पीडीपी जिला इकाई के कुछ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थामकर पीडीपी को एक बड़ा झटका दे दिया।
हाजी इनायत अली ने आज दिल्ली में भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होकर स्पष्ट संकेत दिया कि लेह के बाद अब कारगिल में भी भाजपा मजबूत हो गई है। हाजी के साथ कारगिल से पीडीपी के जिला प्रधान काचू गुलजार अहमद भी अपने समर्थकों समेत भाजपा में आ गए।
कश्मीर के बाद अब कारगिल के पीडीपी नेताओं ने भी महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व के प्रति बागी तेवर दिखाए हैं। इससे पहले कश्मीर से पीडीपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़कर महबूबा मुफ्ती के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी।
पीडीपी छोड़ने वाले इन नेताओं में हसीब द्राबू, इमरान रजा अंसारी, अल्ताफ बुखारी, जावेद मुस्तफा मीर सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ऐसे भी समाचार हैं कि पीडीपी के अन्य कई पूर्व मंत्री जो महबूबा मुफ्ती के काफी नजदीक रहे हैं, भी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
मोदी सरकार ने जारी वर्ष में पहले लद्दाख को जम्मू-कश्मीर का तीसरा डिवीजन बनाकर क्षेत्र से इंसाफ किया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन कर लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का अहम फैसला कर लद्दाख के लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा कर दिया। ऐसे में कारगिल में भी इस फैसले को लेकर बेहतर भविष्य के लिए मोदी सरकार से लोगों की उम्मीदें बुलंद हैं।