यूपी : लॉकडाउन में पार्टी करने पर कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 पर केस दर्ज

Abhishek Sharma

पूरे देश में फैली हुई कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लाॅक डाउन पर है। ऐसे में सभी लोगों से घरों पर रहने का अनुरोध किया जा रहा है और इसका सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में एक बेहद चौका देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां महिला ने पाबंदी होने के बावजूद पार्टी रखी। इसके चलते बहराइच पुलिस ने महिला समेत 20 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस महिला पर आरोप है कि कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद उसने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और गाजियाबाद तक का सफर किया।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा के मुताबिक जिले में कुल 8 लोगों में कोरोना के संक्रमण के पुष्टि की जा चुकी है।

आरोप है कि महिला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और अपने घर में हुए एक सामारोह में मेहमानों को जमा किया। इस महिला के साथ पार्टी अटेंड करने वाले 19 लोगों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में एफाईआर दर्ज की गई है। सभी लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.