नई दिल्ली :– कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्वी जिला प्रशासन और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही की है। जी हाँ पूर्वी जिला प्रशासन और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट प्राधिकरण ने लक्ष्मी नगर के मुख्य मार्किट और आसपास के बाजार बंद कर दिए गए हैं।
एएनआई के मुताबिक इन बाजारों में कोरोना नियमों का उलंलघन हो रहा था। जिसके बाद पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट ने 5 जुलाई की रात 10 बजे तक इन बाजारों को बंद करने का फैसला लिया है।
जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक कोविड 19 उचित व्यवहार का पालन नहीं करने के लिए बंद किए गए हैं।
जारी आदेश में कहा है कि विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और उसके आसपास के इलाकों जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क आदि पांच जुलाई की रात 10.00 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि यह प्रावधान उन दुकानों पर लागू नहीं होंगे जो जरूरी सामानों की बिक्री करती हैं।
डीसीपी(ईस्ट) को हिदायत दी गई है कि वह आदेश का सख्ती से पालन कराएं और पूर्वी दिल्ली नगर निगम यहां का सैनिटाइजेशन करे। मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को प्रशासन का समर्थन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मार्किट बन्द करने के आदेश के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वाले लोग नियम का पालन नही करते थे , दुकानदार कोरोना नियम का पालन कर रहा था , फिर भी हमपर क्यों कार्यवाही की गई। रेहड़ी पटरी वालों को हटाना था। लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की हालत खस्ता थी , अब मार्किट 5 जुलाई तक बंद रहेगी , इससे व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान होगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.