नॉएडा का होनहार क्रिकेटर आईपीएल नीलामी में बना करोड़पति, जाने केकेआर खिलाड़ी शिवम् मावी की सफलता के पीछे का संघर्ष !

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

(29/01/18) नोएडा :–

खेल जगत में नोएडा शहर का फिर से नाम रोशन हो रहा है | दरसल अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले नोएडा सेक्टर-71 के निवासी शिवम मावी को इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) में खेलने का मौका मिला है |

साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) के लिए हुई क्रिकेटरों की नीलामी में शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। आपको बता दे की शिवम मावी किसान परिवार से है और अपने अथक परिश्रम और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है |

कहावत है की अगर आप कड़ी मेहनत से कोई भी काम करते है तो उसमे आप सफल हो जाएंगे , ऐसा ही शिवम मावी के साथ हुआ | परिवार की आर्थिक स्थिति उस वक्त बेहद कमजोर थी। वह अपने साथियों की किट से क्रिकेट खेला करते थे , लेकिन शिवम मावी ने कड़ी महेनत करके खेल जगत में अपना नाम रौशन किया , साथ ही आज ऐसा समय आ गया जब इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) के लिए हुई क्रिकेटरों की नीलामी में शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा है | वही दूसरी तरफ ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले शिवम ने विश्वकप क्रिकेट में 145 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके चयनकर्ताओं के भरोसे को मजबूती दी। अब तक वह चार मैचों में 8 विकेट लेकर भारत के श्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं। वही शिवम मावी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट करके शिवम की तारीफ की थी।

आगे देखिये अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन होने के बाद और न्यूज़ीलैण्ड रवानगी से ठीक पहले टेन न्यूज़ से ख़ास बातचीत में क्या कहना था शिवम् मावि का :


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.