LIKE SCAM – YES BANK RELATION MANAGER ARRESTED BY STF FROM GHAZIABAD

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI

3700 करोड़ के लाइक स्कैम में यू पी एसटीएफ ने आज यस बैंक के बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर को गाज़ियाबाद से किया  गिरफ्तार।मिली जानकारी के अनुसार  अतुल शुक्ला यस बैंक के  बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर को एसटीएफ ने गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है । एसटीएफ के अनुसार अनभुव मित्तल की कंपनी के यस  बैंक में  दो अकाउंट थे अतुल शुक्ला ने काफी कॉन्फीडेंसल चीजो को शेयर किया था जैसे ट्रांजक्शन रिपोर्ट जो शेयर नहीं करना चाहिए था कई जगह पर अतुल ने इनलोगो की मदद की है। एसटीएफ अनुसार नोटबंदी के दौरान ही पैसा  ट्रांसफर हुआ था आकड़ा लगाया जा  रहा है करीब 400 करोड़ से ऊपर पैसा ट्रांसफर हुआ था। इन  लोगो ने एक ही इलाके में  10 बैंक खाते खोले थे। इसी के साथ एक बंद हुआ फिर दूसरा खोला तो इस कम्पनी के दिमाग में  कुछ तो पहले से चल रहा था।  एसटीएफ के द्वारा दी गयी मेल पर अब तक साढे 8 हज़ार से ज़्यादा कंप्लेंड आ चुकी है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.