Live screening of India South Africa match and coming ICC Trophy Matches

Noida – एंटरटेनमेंट सिटी के वर्ल्डस ऑफ वंडर में आज एक बार फिर इंग्लैंड में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का सीधा प्रसारण किया गया। वाटर पार्क के वेव पूल मैं लगाई गयी २ विशाल स्क्रीन्स पर दर्शकों ने पानी की मस्त लहरों के बीच मैच का आनंद लिया। जैसे ही स्टेडियम में भारतीय राष्ट्र गान शुरू हुआ वाटर पार्क में उपस्थित हज़ारों दर्शकों ने सुर से सुर मिलाकर पूरे वातावरण को देश भक्ति के नशे में सराबोर कर दिया. मैच के दौरान मुंबई से आयी डी जे आशिका ने चीयर गर्ल्स के साथ मिलकर अपनी मस्त धुनों के साथ दर्शकों का मन मोह लिया।

ज्यों ज्यों साउथ अफ्रीका के विकेट गिरते पूरा वाटर पार्क भारत माता की जय के नारों से गूँज उठता और भंगड़ा की धुनों पर नाचने लगते. कई दर्शक खासतौर पर युवा खिलाडियों के पोस्टर और तिरंगा लेकर आए थे।

रविवार और गर्म मौसम होने के कारन दर्शकों की तादाद ज़्यादा थी। जैसे जैसे विकेट गिरते गए दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पैर पहुँच गया।

अन्य मैचों की तरह दोनों सेमीफइनल और फाइनल मैच का सीधा प्रसारण भी इसी तरह किया जायेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.