लॉयड लॉ कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ!
लॉयड लॉ कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ! कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थी और उनके माता पिता पहुंचे!कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी ऐस चौहान थे !अन्य अतिथि में प्रो शिव कुमार ,पि एच पारीख (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) ,आर वेंकटरमणी (सदस्य ,लॉ कमीशन ऑफ़ इंडिया ) ,मनोहर थेरानी (प्रेसिडेंट,लॉयड लॉ कॉलेज ),प्रो सलीम अख्तर (डायरेक्टर,लॉयड लॉ कॉलेज ) आदि थे !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि एस चौहान ने कहा की लॉ की पढाई में कड़े परिश्रम की जरुरत होती है ! विद्यार्थियों को रोज के पांच घंटे पढाई नियमित रूप से करनी चाहिए ! आज हर क्षेत्र में लॉ की जरुरत होती है!लॉ के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं ! विद्यार्थियों को टेक्स्ट बुक की सहायता लेनी चाहिए!छात्रों को नए नए शोध का भी अध्ययन करना चाहिए !तकनिकी की सहायता भी लेनी चाहिए !लॉ के छात्रों की जरुरत देश व विदेश दोनों में है!छात्र अगर पढाई में पूरा ध्यान दे तो वह बेरोजगार नहीं बैठ सकता !
Comments are closed.