उद्यमियो की समस्याओ का सकारात्क सोच के साथ समाधान कर उद्योाग को मजबूती प्रदान करे-जिलाधिकारी.

Galgotias Ad

जिलाधिकारी विमल कुमार षर्मा ने अधिकारियो को कड़े निर्देर्ष दिये कि उद्यमियो की समस्याओ का सकारात्मक सोच के साथ समाधान करे तभी जनपद गाजियाबाद के उद्योग मजबूत हो सकेंगे। उन्होने कहा कि जनपद जिन नाम से व्याखात है वह मजबूत होना हम सभी के लिये महत्वपूर्ण हैं उन्होने कहा कि उद्योग मजबूत होगे विकसित होगे तो देष व प्रदेष तरक्की करेगा। उन्होने कहा कि उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ है इसलिये जनपद मे उद्योगो का मजबूत होना आवष्यक है।
जिलाधिकाीर आज कलैक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने मैसर्स प्राची इन्टरप्राइजेज प्रकरण मे निर्देषि दिये कि यू0पी0एसआई0डी0सी0 तथा विद्युत विभाग एंव उद्यमी प्रतिनिधि एक सम्ताह में बैठक कर इसका समाधान निकाल कर सूचित करे तथा फर्म को विद्युत कनैक्षन प्रदान तुरन्त करे। साहिबाबाद इण्ड0 एरिया गा0बाद मेे बृज विहार नाले के ऊपर पुलिया निर्माण के सम्बन्ध में उन्होने निर्देष दिये कि एस0डी0एम0लोनी इस सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराये ताकि ट्रोनिका सिटी मे जल भराव न होने पाये। लोनी औद्योगिक क्षेत्र में 05 लाईट लगाने के सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी ने जानकारी दी उन्होने यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को निर्देष दिये कि लोनी औद्योगिक आस्थान लोनी की सड़क को ऊचाॅं करने के लिये एक सप्ताह मे स्टीमेट तैयार करे ,षक्तिनगर गेट से दिल्ली नाले तक नाला बनावाने के लिये एस0डी0एम0 लोनी का कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में जिन स्थानो पर अतिक्रमण है उनको चिन्हित कर उसे अभियान चला कर हटाने की पूरी कार्ययोजना बनाये तथा तिथि तय कर वहाॅ से अतिक्रम्रण को हटाया जाये अभियान पूरी पारदिर्षता के साथ चलाये। उन्होने कहा कि सिंगल विन्डो सिस्टम को ओर मजबूर करे। बैठक मे उद्यमी श्री अनिल गुप्ता,अरूण षर्मा, नितिन जैन,संदीप जैन,आर0एस0यादव,संदीप गुप्ता,सुभाश गुप्ता,अपरजिलाधिकारी नगर ब्रज विहारी पाण्डेय सी0ओ0 विजय यादव आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.