LONG QUE AT ATMs IN NOIDA AFTER BAN OF RS 500 AND 1000 NOTES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देर शाम 1000 और 500 के नोटों पर प्रतिबंधित कर दिया गया है कल से देश भर में 1000 और  500 के नोट नहीं चलेंगे जिसको लेकर देशभर में हलचल मच गई है आपको बता दें दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 18 में यह खबर सुनते ही लोगों की भीड़ एटीएम से जुड़ गई आम जनता के द्वारा 500 और 1000 के नोटों को जमा किया जा रहा  है वही जो लोग पैसा निकालने आए थे वह लोग 500 1000 के नोटों की जगह 100 के नोटों को निकालने में जुटे हुए हैं वही कुछ लोग ऐसे मिले जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एटीएम के बाहर खड़े लोगों से हमने जब पूछना चाहा कितनी तकलीफ का सामना उनको करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि कई एटीएम को बदलकर गुजर ना पड़ रहा है एक तरफ जहां हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को सराहना दे रहा है वही आम जनता की लाइन एटीएम के बाहर लगी हुई है अब देखना यह होगा ब्लैक मनी के नाम पर प्रधानमंत्री के द्वारा यह जो कदम उठाया गया है यह कब तक सफल हो पाएगा  एटीएम के बाहर लगी लाइन आप तस्वीरों में देख सकते हैं यह लाइन उठने लगी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए हैं हालांकि प्रधानमंत्री के द्वारा यह भी कहा गया है कि हॉस्पिटल में भर्ती लोग यह उनके रिश्तेदार 72 घंटे तक 500 1000 के नोट का स्तेमाल कर सकते हैं वही 31 दिसंबर तक जिसके पास 500 और 1000 के नोट है वह लोग बैंक में जाकर जमा कर कर उसको सौ के नोट में तबदील करवा सकते हैं एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के इस कदम को आम जनता अच्छा बता रही है वहीं दूसरी तरफ एटीएम के बाहर लगी लाइन से आप खुद सोच सकते हैं की ब्लैक मनी रखने वाले लोगों के लिए तू टेंशन का बात तो है लेकिन आम जनता जोकि एटीएम से पैसे किस पर निकालती है ताकि आपके बच्चों की और घर का खर्च चला सके

 

vlcsnap-2016-11-08-23h58m44s151

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1357pQFBzoA&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.