लॉकडाउन  को लेकर योगी सरकार का नया फ़ॉर्मूला , अब उत्तर प्रदेश के अंदर हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे बाजार

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

लखनऊ :– उत्तर प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है | अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोले जाएंगे |

जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी , इन दो दिन सभी को अपने यहां सैनीटाइजेशन का काम करना होगा | गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है |

 

अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी | अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में लाने का यह फैसला किया। इसके तहत प्रदेश में सप्ताह में दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा।

 

इससे पहले सीएम योगी ने टीम-11 की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद प्रदेश में 55 घंटे के लॉकडाउन का ऐलान किया था। 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन के ऐलान के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि प्रदेश सरकार इसे और बढ़ाने पर विचार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.