ममता बनर्जी का ऐलान “बंगाल में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन”

Ten News Network

Galgotias Ad

कोरोना टीकाकरण को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बेहद बड़ी घोषणा कर दी है, ममता ने कहा कि उनके राज्य में फ्री मिलेगी वैक्सीन।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए नए साल पर एक विदेशी और एक स्वदेशी वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

देश भर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है, ऐसे में सीएम ममता बनर्जी ने ये बड़ी घोषणा कर दी है, ममता बनर्जी ने बताया कि वो राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री में लगवाएंगी। उन्होंने ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था में लगी हुई है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पूर्व ममता सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।
हालांकि 16 जनवरी से शुरू होने वाला टीकाकरण चुनिंदा लोगों के लिए ही है इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, वो शामिल हैं। अभी तक केंद्र सरकार ने ये नहीं कहा है कि इन लोगों से कोई पैसे लिए जाएंगे या नहीं।

अभी तक दिल्ली समेत कई राज्य मांग कर चुके हैं कि समस्त देशवासियों को कोरोना का टीका मुफ्त में ही लगना चाहिए,

भाजपा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.