नोएडा स्टेडियम में युवक ने पेड़ से लगाईं फांसी, यह है वजह
Abhishek Sharma / Rahul Kumar Jha
नोएडा के सेक्टर 21- ए स्थित स्टेडियम में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ सेकंड पियूष कुमार ने बताया कि स्टेडियम में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि स्टेडियम के अंदर पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है।
युवक को पेड़ पर लटका देख स्टेडियम में सुबह सैर करने आने वालों की भीड़ लग गई। लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह बुलंदशहर का रहने वाला था और फिलहाल नोएडा के निठारी गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था। सीओ ने बताया कि उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि वह कर्जे में डूबा हुआ है और इस वजह से वह आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।