यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, दंपत्ति व पांच वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई। हादसे में दंपती और उनका पांच साल का बेटा घायल हो गया। महिला के मुंह और पैर में चोट आई है।
वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एयर बैग खुलने से तीनों की जान बच गई। कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दंपती अपने बच्चे के साथ कार में सवार होकर आगरा से नोएडा आ रहे थे।
इकोटेक प्रथम क्षेत्र में एक डंपर खड़ा था। अंधेरे और धुंध के कारण चालक को डंपर दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार कार ने डंपर में टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।