सड़क पर बड़ा गड्डा हो जाने की वजह से नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम, यात्री हुए परेशान

Ten News Network

नोएडा :– नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्री सावधान हो जाए, जी हाँ नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लगा हुआ है। यह जाम नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर लगा हुआ। खासबात यह है कि यह मार्ग ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा की तरफ जाता है, जिसकी वजह इस मार्ग पर वाहनों का दवाब ज्यादा रहता है।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-142 के सामने एक गड्ढा हो जाने की वजह से यातायात धीमा हो गया है। इस वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं।

यातायात पुलिसकर्मी ट्रैफिक को निर्देशित कर रहे हैं। वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले वाहनों को सेक्टर-93 कट से डायवर्ट कर दिया है। इससे वाहनों का दबाव एक्सप्रेसवे पर थोड़ा कम हुआ है।

वही इस मामले को देखते हुए एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, अगर सेक्टर-142 के सामने एक गड्ढा हो गया है तो जाम लगने से पहले ही रुट को डायवर्ट किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नही हुआ। वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि सड़क पर बड़ा गड्ढा होने की सूचना प्राधिकरण को जरूर मिली, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।

यातायात पुलिस ने कहा है कि हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल वीकेंड की शाम और पीक ऑवर होने की वजह से एक्सप्रेसवे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने फ़ोन नही उठाया, जैसे ही प्राधिकरण की तरफ से कोई जवाब आता है तो उनका वर्जन जरूर लिखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.