मैक्स ग्रेटर नॉएडा में अब होगा गुर्दे की पथरी एवं प्रोस्टेट सम्बन्धी बिमारियों का बिना चीरे अत्याधुनिक तकनीक से इलाज
Lokesh Goswami Greater Noida :
भारत के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, मैक्स हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर उमर फारूकी ने शहर के लोगों में बढ़ती पथरी और प्रोस्टेट की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया और उसके इलाज के अति- आधुनिक तरीके बताये । इस अवसर पर श्री नीरज मिश्रा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष – संचालन, क्षेत्रीय प्रमुख, एनसीआर 2), डॉ संगीत सहाय, डॉ संदीप सहाय, डॉ उमर फारूकी मैक्स हॉस्पिटल भी उपस्थित थे ।
वी अरुण , जनरल मैनेजर और यूनिट हेड, मैक्स हॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा ने बताया कि ” हमारे दैनिक ओपीडी में कम से कम 15-20 ऐसे रोगी आते हैं, जो की किडनी में पत्थरी की समस्या से ग्रस्त है जिसमे पेट दर्द, बुखार, मूत्र पथ के संक्रमण और किडनी की विफलता जैसी संबंधित जटिलताएं भी शामिल हैं। इसलिए हम लोगों ने आज इस विषय पर विस्तार से चर्चा की है । हम ग्रेटर नॉएडा और आस-पास के लोगों को इस बीमारी से बचने और उनको बीमारी से ग्रसित रोगियों को छुटकारा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उमर फारूकी, यूरोलॉजी विभाग के हेड ने कहा, ” आज के समय में करीब 100 में से 30% लोग किडनी में पत्थरी की बढ़ती समस्याओं से पीड़ित है। किडनी में पत्थर के निर्माण का प्रमुख उत्तरदायी कारक पीने के पानी का दूषित होना है। पहले पत्थरी के इलाज के लिए आपको ऑपरेशन करना पड़ता था और कई कई दिनों अस्पताल में रहने की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब नवीनतम तकनीकी के जरिए हम मैक्स ग्रेटर नॉएडा में “नो कट सर्जरी” करने में सक्षम है, जिससे की शरीर को बिना कोई नुकसान पहुँचाए पत्थरी और प्रोस्टेट की समस्याओं सफलता पूर्वक को दूर किया जा सकता है”।
कॉन्फ्रेंस में मैक्स हॉस्पिटल से डॉक्टरों ने ग्रेटर नॉएडा के अपने अनुसंधान को देखते हुए तथ्यों को उजागर किया। ग्रेटर नोएडा में पानी की गुणवत्ता का वाटर क़्वालिटी इंडेक्स (WQI) द्वारा 25 ब्लॉकों से 47 भूजल के नमूनों को एकत्रित कर उसका अध्ययन किया, जिससे वाटर क़्वालिटी इंडेक्स की गणना के मूल्य 53.6 9 से 267.85 के बीच के थे। नॉएडा के पीने के पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट, सोडियम और पोटेशियम की एक उच्च मात्रा पाई गई।
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:
मैक्स हेल्थकेयर देश का अग्रणी और सबसे अत्याधुनिक एवं पूर्ण सुविधाओं वाला हॉस्पिटल समूह है जिसके देश भर मे 14 हॉस्पिटल्स है। इस ग्रुप को 29 से अधिक विशेष स्वास्थ्य प्रक्रियाओं मे महारथ हासिल है। मैक्स समूह मे 2300 से अधिक अनुभवी और कुशल डॉक्टर है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर कि सेवाएं और चिकित्सा प्रदान करते है। हमारे एनएबीएच् और आईएसओ मानकीकृत हॉस्पिटल मरीजों को उपयुक्त पैसो मे सर्वश्रेष्ठा चिक्तिसा सेवा प्रदान करते है। हमारा मानना है कि घर के बाहर इलाज कराना बेहद शारीरिक और मानसिक परेशानियां देता है लेकिन हम मैक्स के अंतर्गत एक खुशनुमा माहौल मे सुविधाएं और इलाज प्रदान करते है जिससे मरीज को अपने घर मे रहने जैसा सुख और सुकून का एहसास हो।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.