MAYRIY CAB INAUGURATED IN NOIDA BY JEWAR MLA DHIRENDRA THAKUR

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA – TEN NEWS

नोएडा मे ओला और उबेर जैसी कैब्स कंपनी को टक्कर देने के अब सड़को पर नजर आएगी मेरी कैब , जो सारी सुविधा से पूर्ण होगी, वही इसकी शुरुवात नोएडा से होने जा रही है । मेरी कैब्स के चेयरमैन अतुल गुप्ता ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पर्यटन की दुनिया मे आज पहला कदम रखने जा रही है। वही ग्राहकों को नेटवर्क की सारी सुविधा देने का वादा किया है उसे हमने देने की कोशिश की है ।
मेरी कैब्स कंपनी का मुख्य उदेश्य है कि अपने ग्राहकों को स्वच्छ सुरक्षित और सुविधा पूर्ण सवारी प्रदान करना है, हमारा ऐप बहुत ही यूजरफ़्रेंडली तकनीक पर आधारित है,
इस कैब मे हमने काफी जायदा सुरक्षा प्रणाली डाली है खासतौर से महिला सुरक्षा को ध्यान मे रखकर ,
और ये कैब दिल्ली एनसीआर मे सेवाएं प्रदान करेंगी, और आने वाले समय मे अन्य शहरों मे मेरी कैब का नेटवर्क बढ़ाया जायेगा। अतुल गुप्ता ने कहा की हमने ग्राहकों के साथ साथ कैब्स चालको का विशेष तोर से ध्यान रखा है अगर कोई भी घटना के बाद लाइफ इंसोरेंस जैसी सुविधा दी है ताकि इनकी परिवार मे भविष्य परेशानी उठानी ना पड़े।
इस मौके जेवर के बीजेपी विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने मेरी कैब्स के उद्घाटन के मौके पर कहा की मेरी कैब समाज के प्रति अच्छा काम करने की कोशिश करने जा रही है और काफी तरक्की करेगी , और अब लगता है लोग मोदी जी और योगी जी के नक्से कदम पर चलने लगे है कि सबका साथ सबका विकास ,

MAYRI

VIDEO.PHOTO BY – JITENDER PAL- TEN NEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.