मीट व्यपारियो ने अपनी मांगो को लेकर एसपी सिटी को ज्ञापन सौपा
PHOTO.VIDEO.STORY- BY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा मे मांस -मछली ,मुर्गा अण्डा खुदरा व्यापारी जन कल्याण समिति ने सैकड़ो लोगो के साथ मिलकर सेक्टर 5 से लेकर सेक्टर 6 एसपी सिटी ऑफिस तक अपनी मांगो को लेकर एक पैदल मार्च निकाला और एसपी सिटी को एक ज्ञापन भी दिया। सीटू के नोएडा अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन रोड पर लगने वाली मीट व् रेहडी पटरी के लोगो को बेवजह परेशान करती है और उनकी दुकानों बार -बार हटा देती है जबकि कुछ दुकानदारों के पास लाइसेंस भी है लेकिन पुलिस प्रदेश सरकार के दुआरा की घोषणा के सन्दर्भ की आड़ मे मनमानी कर रही है। जिसके कारण आज व्यापारी बेरोजगार हो गये हैं और भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है