नोएडा के मेट्रो अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए निशुल्क जांच शिविर का किया जा रहा आयोजन

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews

विश्व हृदय दिवस के मौके पर मेट्रो अस्पताल एवं हृदय संस्थान नोएडा द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसके जरिए मेट्रो ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि अगर हृदय रोगों पर रोकथाम के लिए तत्काल कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में हृदय रोग जानलेवा हो सकता है। ऐसे में हृदय रोगों के हमले से बचने के लिए समय रहते कारगर रणनीति बनाना तथा देश भर में अभियान चलाने की आवश्यकता है।



उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी शहरों एवं गांवों में लोगों को समुचित जीवन शैली, सही खानपान एवं व्यायाम करने के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए तथा देशभर में ह्रदय रोगों की जांच की सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए। ताकि समय पर ह्रदय रोगों की पहचान हो सके।

डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि हमारे देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आधुनिक समय में कम उम्र के लोगों में भी दिल के रोग उनकी असामयिक मौत के कारण बन रहे हैं। जबकि एक समय इसे अधेड़ अवस्था का ही रोग माना जाता था। आने वाले समय में भारत सहित विभिन्न विकासशील देशों में ह्रदय रोगों के प्रकोप में और बढ़ोतरी होने की आशंका है।

उनका कहना है कि हमारे देश में तेजी से पनप रही फास्ट फूड संस्कृति मोटापा, मधुमेह , रक्तचाप और हृदय की बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ा रही है। शिविर के दौरान मेट्रो हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मरीजों को सुझाव दिया कि हृदय रोगों की रोकथाम के लिए सबसे अच्छा तरीका अपने खानपान पर नियंत्रण रखना, नियमित व्यायाम करना तथा सही समय पर जांच कराना है।

उन्होंने कहा कि अगर आपको सीढ़ियां चढ़ने या तेज चलने के समय छाती में दर्द या जलन होती है, सीने, बायें बाजू, जबड़े, कंधों आदि में दबाव, जकड़न, भारीपन या दम घुटने का एहसास होता है, पसीने के साथ घबराहट एवं गैस संबंधी परेशानी रहती है, मोटापा एवं मधुमेह एवं रक्तचाप में अनियमितता है तथा आपके परिवार में हृदय रोगों का इतिहास है तो आप फिर ह्रदय रोगी भी हो सकते हैं और ऐसे में जरूरी है कि आप नियमित जांच कराए तथा सही समय पर समस्या का पता लग सके और इलाज हो सके।

वही निदेशक डॉ समीर गुप्ता ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के लिए मेट्रो ग्रुप के सभी 12 अस्पतालों में निशुल्क हृदय रोगों की जांच 23 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक होगी। जहां आम जनता के लिए बहुत ही महंगी जांच निशुल्क की जा रही है। कुछ अन्य विशेष आफर भी दिए जा रहे हैं।

डॉ समीर गुप्ता ने बताया की धूम्रपान से विशेष रूप से दूर रहे । इस अभियान के चलते मेट्रो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में अभी तक लगभग 850 से अधिक मरीज अपनी जांच करवा चुके हैं। जिसमें पाया गया कि युवावस्था में भी ज्यादातर हृदय संबंधित बीमारी पाई जा रही है। अतः युवाओं को खास तौर पर इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है और नियमित रूप से व्यायाम करें एवं सही खाने का सेवन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.