ग्रेटर नोएडा मिनी मैराथन का आयोजन, यह तो ग्रेटर नोएडा मैरथोन का ट्रेलर है : नरेंद्र भूषण
Baidyanath Halder
Greater Noida (19/01/2020) : ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा मिनी मैराथन का आयोजन आज हुआ। मिनी मैराथन ग्रेटर नोएडा की शुरुआत सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से होकर अल्फा से रायन से डेल्टा से विप्रो गोल चक्कर से होकर सम्राट मिहिर भोज पार्क पर समापन हुई। मिनी मैराथन को मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा, श्री कृष्ण कुमार गुप्त और अन्य अधिकारिगन उपस्थित थे ।
शहरवासियों में अवधेश पांडेय , गजानन माली , सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
मिनी मैराथन दो श्रेणियों में 2 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर में महिला एवं पुरुष विजेताओं को 25000, उपविजेताओं को 15000 तथा सेकंड रनरअप को 10000 की धनराशि इनाम स्वरूप दी गयी।
Photo Highlights of Mini Marathon in Greater NOIDA organised by Greater Noida Authority
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.