MINOR GIRL RAPED IN NOIDA ACCUSED ARRESTED BY NOIDA POLICE
NOIDA ROHIT SHARMA
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चर्चित गांव निठारी में तीन साल की बच्ची को उसके घर में किराये पर रहने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती तीन साल की मासूम बच्ची को युवक पवन(18 वर्ष ) ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीडित पक्ष ने कोतवाली सेक्टर 20 में तहरीर दी है कि पवन नाम का युवक अट्टा के एक होटल में काम है और उनके मकान में रहता है। शाम को चार बजे जब उनकी तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी पवन बच्ची को बहला फुसला कर कमरे ले गया और उसके बाद उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद जब बच्ची को ढूनने के लिए परिजन निकले तो बच्ची को लहूलुहान पाया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बच्ची को उपचार के लिए उसे जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया है। वही परिजनों की मांग है की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि ऐसी घटना दुबारा न घटे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=IiGgpgQWPuo&w=420&h=315]