नोएडा : फर्जी काॅल सेंटर के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड, 2 गिरफ्तार

ABHISHEK SHARMA

पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कुछ साथी फरार हैं। ये लोग सेक्टर 62 स्थित एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चला रहे थे।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 62 स्थित आइथम बिल्डिंग में छापा मारा। वहां से पुलिस ने शक्ति सिंह तथा अंकित नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, नगदी तथा फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं।

उन्होंने बताया कि फाइल आदि के नाम पर ये लोग, लोगों से मोटी रकम ले लेते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.