Big Breaking : मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ोतरी को दी मंजूरी , किसानों को दिया तोहफा
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– मोदी कैबिनेट ने आज किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है , आपको बता दे की आज रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है , जिससे अब किसानों को बहुत फायदा मिलेगा |
बता दे कि मोदी सरकार लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि से संबंधित बिल पास करवा चुकी है | आज देश में किसानों से जुड़े बिल पर बवाल मचा हुआ है |
इस बीच केंद्र सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं देश के कई कोनों में एमएसपी को लेकर ही विवाद चल रहा है. जिस वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं |
दरअसल, कृषि क्षेत्र से जुड़े बिलों में एमएसपी के मुद्दे को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह बात कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी. फसलों की सरकारी खरीद जारी रहेगी. हालांकि इसके बावजूद देश में किसानों के प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं |