राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर सदन के उप-सभापति पैनल के लिए नामित

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के उप-सभापति के पैनल के लिए छह सदस्यों को नामित किया है जिनमें पहली बार सदन में आए सस्मित पात्रा और एल हनुमंतैया भी हैं।

नायडू द्वारा पैनल के लिए नामित राज्यसभा सदस्यों में भाजपा से भुवनेश्वर कलीता और सुरेंद्र सिंह नागर, कांग्रेस से एल हनुमंतैया, राकांपा से वंदना चव्हाण, तृणमूल कांग्रेस से सुखेंदु शेखर राय और बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा हैं।

आपको बता दें कि सभापति और उप-सभापति की अनुपस्थिति में पैनल के सदस्यों में से ही कोई सदस्य सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं। पैनल में सदस्यों को नामित करते समय सभापति सामान्य तौर पर सदन में विभिन्न दलों के सदस्यों की संख्या पर विचार करते हैं और उनके नेताओं से भी परामर्श कर सकते हैं।

जदयू के सदस्य हरिवंश के सेवानिवृत्त होने के बाद अभी उप-सभापति का पद खाली है। सदन के सदस्यों में से नये उप-सभापति का चुनाव होगा। हालांकि हरिवंश पुन: सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं और उन्हें इस पद के लिए फिर से राजग का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.