एलएनएमयू द्वारा की जा रही है छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, 15 जून को MSU करेगी जोरदार प्रदर्शन
टेन न्यूज नेटवर्क
मधुबनी,बिहार (5 जून 2022)
मिथिला के छात्र एवं क्षेत्र के विकास एवं युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला से राजधानी तक संघर्ष करने वाली प्रखर एवं मुखर संस्था “मिथिला स्टूडेंट यूनियन” द्वारा आगामी 15 जून को मजबूत एवं जोरदार आंदोलन का एलान किया है।
11 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रही MSU
ज्ञात हो कि ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय, दरभंगा द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के रिजल्ट को लेकर हो रहे विलम्ब के कारण छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है। इस बाबत संगठन ने विश्विद्यालय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने का एलान किया है।
• LNMU को केंद्रीय विश्विद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाए
• स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड का परिणाम 3 वर्ष और 2 वर्ष के भीतर दिया जाए
• दिसम्बर तक एकेडमिक कैलन्डर जारी किया जाए
• छात्रसंघ चुनाव तत्काल कराया जाए
• लॉ एवं डिस्टेंस की पढ़ाई पुनः चालू कराया जाए
• सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के रिक्त पदों पर अविलंब बहाल कराया जाए
• सभी संस्थानों एवं महाविद्यालयों के नाम मिथिलाक्षर में अंकित कराया जाए
• छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रयोगशाला की सुविधा मुहैया कराई जाए
• सरकार द्वारा लागू एससी-एसटी एवं सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के पीजी तक की शिक्षा निःशुल्क मुहैया कराई जाए
• सरकारी प्रॉफेसर्स द्वारा संचालित निजी कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाए जाए
• स्वच्छ- सुरक्षित-भयमुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त छात्रों के लिए सुविधाजनक विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर मुहैया कराया जाए
कोचिंग संस्थानों एवं विद्यालयों में छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु की जा रही है अपील
संगठन राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विजयश्री टुन्ना, जिला कार्यकारिणी के सदस्य ऋषि कुमार, शशि कुमार उपाख्य राजा, अमित भण्डारी सहित संगठन के सैकड़ो कर्मठ एवं जुझारू कार्यमरता इस आंदोलन को मजबूत एवं सफल बनाने हेतु क्षेत्र के अलग अलग शिक्षण-संस्थानों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जा- जाकर भारी से भारी संख्या में। छात्रों को विश्विद्यालय चलने हेतु छात्रों से अपील कर रहै हैं।।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.