स्वदीप इवेंट्स और शिरोमणि वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रेमी युगल गीतों और संवादोंकि दी अनोखी संगीतमय प्रस्तुति

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में स्वदीप इवेंट्स और शिरोमणि वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर आशा , लता , सुमन और मोहम्मद रफी के ऊपर म्यूजिकल इवनिंग का कार्यक्रम आयोजन किया गया । आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में स्टोरी बेस्ड गाने थे , जिसको सुनकर दर्शक काफी उत्साहित हो उठे |

खासबात यह है की इस कार्यक्रम मे दिखाया गया की पुराने जमाने में किस तरह की लव स्टोरी हुआ करती थी , इस कार्यक्रम में दर्शाया गया है | जिसको देखकर सभी गणमान्य लोगों को अपनी लव स्टोरी याद आ गई |

म्यूजिकल इवनिंग कार्यक्रम में स्वदीप इवेंट्स और शिरोमणि वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आईएएस अतुल सिन्हा , ज़ी टीवी के गिरिजेश कुमार , टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली , सखा ग्रुप के संस्थापक अमरजीत सिंह कोहली , सौरभ अस्थाना , एंकर मंजू त्रिपाठी और पंकज माथुर को सम्मानित किया गया |

इस कार्यक्रम का संचालन के साथ साथ मंजू त्रिपाठी और पंकज माथुर ने कहानी का किरदार भी निभाया , जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा सरहाया | दर्शकों ने कहा की इस कार्यक्रम में पुरानी लव स्टोरी याद आ गई |

इस कार्यक्रम की शुरुआत में मशहूर गायक पार्थ और अंकिता ने ‘यूँ ही तुम मुझसे बात’ गीत गाकर महफ़िल में रौनक ला दी , साथ ही मशहूर गायक राकेश काला और गायिका नेहा ने ‘बाघों में बाहर हैं’ गीत गाकर लोगों की पुरानी याद को ताजा कर दिया |

वही इस कार्यक्रम में मशहूर गायिका अंकिता और राकेश काला ने ‘तुझसे प्यार करते हैं’ , मशहूर गायक पंकज और गायिका स्वाति तनमहे ने ‘ ये मौसम भीगा भीगा’ , मशहूर गायक मीरान और गायिका अंकिता ने ‘है अगर दुश्मन’ , मशहूर गायक मीरान और गायिका स्वाति ने ‘आजा तेरी याद आयी’ , मशहूर गायक राकेश काला और गायिका राखी ने ‘नाज़नीन बड़ा रंगी है’ गीत गाकर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए |

वही दूसरी तरफ मशहूर गायक पंकज और गायिका स्वाति ने ‘ कितना प्यारा वादा है’ , मशहूर गायक नरूला और गायिका स्वाति ने ‘ओ रात के मुसाफिर’, मशहूर गायक मीरान और गायिका अंकिता ने ‘एक सवाल मैं करूँ’ ,

मशहूर गायक पार्थ और गायिका राखी ने ‘तुम मेरी हो मेरे सिवा’, मशहूर गायक पार्थ और गायिका राखी ने ‘ रहने दो रहने दो’ , मशहूर गायक मीरान और गायिका अंकिता ने ‘तेरी बिंदिया रे’ गीत सुनकर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए |

इस कार्यक्रम मे कविता कुमारी , एससी भाटिया , कर्नल नांगिया , सुनील महाजन , दिलीप रैना , ज्योति सिन्हा , नीलम शर्मा समेत गणमान्य लोग शामिल रहे |

Video Highlights of Musical Evening by Swadeep Events and Shiromani Welfare Foundation

Photo Highlights of Musical Evening by Swadeep Events and Shiromani Welfare Foundation

Leave A Reply

Your email address will not be published.