नई पहल कवि सम्मलेन में विधायक पंकज सिंह के किया शैलेन्द्र भाटिया, कवी कपिल कुमार के काव्य संकलनो का विमोचन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में , 16 सितम्बर की शाम ,नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर चार स्थित पर नई पहल नोएडा के बैनर तले एक शाम हिंदी के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध कवियित्री तूलिका सेठ जी की सरस्वती वंदना से हुआ | नोएडा विधायक पंकज सिंह के कर कमलों द्वारा सभी आमंत्रित कवियों को नई पहल स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया | तत्पश्चात एक-एक कर आमंत्रित सभी कवियों एवं शायरों ने काव्य-पाठ कर समारोह को यादगार बना दिया और वहाँ उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया |हरियाणा से पधारें नवोदित कवि विवेक आस्तिक ने बहुत खूबसूरत,भावपूर्ण मुक्तक पढ़कर कवि सम्मेलन की शानदार शुरुआत की | |कवि श्याम स्नेही,गजेंद्र कौशिक,दिवाकर पांडेय ने भी बहुत शानदार काव्य-पाठ से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और जिन्हें श्रोताओं की भरपूर तालियाँ भी मिली | सुप्रसिद्ध शायरा तूलिका सेठ ने खूबसूरत ग़ज़ल तरन्नुम में पढ़ी,जिस गजल को खूब सराही गयी | माधुरी स्वर्णकार जी ने भी सामायिक रचना पढ़कर हिंदी की एक शाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | कार्यकम के अंत में शायर विजय स्वर्णकार जी ने बेहतरीन ढंग से कवि सम्मेलन का समापन किया ,उनकी कई सारे शेर पर खूब दाद मिली ,अंत तक प्रांगण श्रोताओं से भरा रहा और यहीं विशेषता है कि नई पहल का यह प्रयास भी नोएडा के सांस्कृतिक इतिहास में दर्ज हो गया

 

 

शैलेन्द्र कुमार भाटिया जी की सामाजिक मूल्यों को उकेरती कवितायेँ सभी को खूब पसंद आयी,उनकी कविता “मै कान्वेंट स्कूल हूँ ,बेचता हूँ किताबें,कलम ,बस्ते,टिफिन,टाई और अभिवावकों के सपनें ” आज के प्राइवेट स्कूलों की व्यवस्था पर प्रहार करती हुई कविता सभी को सोचने पर विवश कर देती है | उन्होंने माँ,स्त्री जैसे कई विषय पर बहुत सुन्दर काव्य-पाठ किया | बेल्जियम से आये प्रवासी शायर कपिल कुमार ने भी हिंदी में शानदार शायरी करके उपस्थित सभी श्रोताओं को चौका दिया |उनकी पंक्तियां “कहाँ गयी जुबाँ गौतम बुद्ध और गाँधी की ,इंसानियत तलक अब इंसानों से दूर हो गयी ” आज के हालात को बयाँ कराती हुई कविता सिद्ध हो रही थी | उन्होंने बेल्जियम में हिंदी और भारतीय संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के विषय पर भी चर्चा की | मशहूर कवि प्रेम भरद्वाज ज्ञान भिक्षु जी ने बहुत सुन्दर-सुन्दर मुक्तक पढ़कर अपने भाव कविताओं में प्रकट किये ,उन्होंने कपिल जी को एवं शैलेन्द्र जी को बधाई और नई पहल को इस सार्थक आयोजन के लिए शुभकामना दी | अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर हिंदी को पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे कवि प्रेम जी की उपस्थिति नई पहल के लिए गौरव की बात थी | सुप्रसिद्ध कवि अरविन्द पथिक ने छत शीर्षक से बहुत बेहतरीन कविता पढ़ी | उनकी कविता “बस केवल सम्मान चाहिए ओछे मंच नहीं “वर्तमान में साहित्यिक सुचिता पर उठते प्रश्न चिह्न और कवि के स्वाभिमान को व्यक्त करती हुई एक सुन्दर भाव का बोध करा रही थी

 

 

 

 

|कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्यकार श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया की कविता संग्रह सफ़ेद कागज एवं बेल्जियम से आये प्रवासी साहित्यकार ,शायर श्री कपिल कुमार की गजल संग्रह सुनहरे अश्क का लोकार्पण हुआ ,साथ ही साथ देश के सुप्रसिद्ध कवियों एवं शायरों का खूबसूरत काव्य-पाठ भी संपन्न हुआ | हिंदी को समर्पित नई पहल के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा के लोकप्रिय युवा विधायक श्री पंकज सिंह जी उपस्थित रहें जिन्होंने कवियों की कविताएँ तो मन से सुनी ही साथ ही साथ नई पहल के इस खूबसूरत अभियान को बहुत साधुवाद दिया | हास्य कवि विनोद पांडेय के संयोजन एवं संचालन में काव्य-पाठ करने वाले अन्य कवियों में सर्वश्री शैलेन्द्र भाटिया,कपिल कुमार,विजय स्वर्णकार,अरविन्द पथिक,प्रेम भरद्वाज ज्ञान भिक्षु, श्रीमती तूलिका सेठ ,श्रीमती माधुरी स्वर्णकार,गजेंद्र कौशिक,श्याम स्नेही ,दिवाकर पांडेय एवं विवेक आस्तिक ने काव्य-पाठ किया |

 

 

 

 

 

मुख्य अतिथि, नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने नई पहल को बधाई देते हुए कहा कि किसी शहर का सांस्कृतिक विकास उस शहर को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाती है ,नोएडा में नई पहल के इस सक्रीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहल से नोएडा का नाम साहित्यिक स्तर पर विश्व के कोने-कोने में पहुँच रहा है यह सभी नोएडावासियों के लिए गौरव की बात है | भविष्य में नई पहल और भी ऊँचाइयाँ छुये इसके लिए उन्होंने ढेर सारी शुभकामनायें दी और कहा कि नई पहल की इस सार्थक अभियान में उनका हमेशा समर्थन एवं सहयोग रहेगा | कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं ने खूब कविताओं का आनंद लिया साथ ही साथ कवियों के उत्साहवर्धन में जरा भी तालियाँ कम नही पड़ने दी।कवि सम्मेलन में नोएडा एवं आस पास के के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहें जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक शर्मा ,टेनन्यूज के फाउंडर गजानन माली ,नोएडा स्टेडियम के पूर्व चीफ मेंटेनेंस इंजीनियर एम पी शर्मा ,डॉ रमा शर्मा, भाजपा नेता अशोक सिंह ,समाजसेवी हरीश मिश्रा ,गुलशन शर्मा,कवि उदय द्विवेदी,अशोक पांडेय,दिलबर नेगी प्रमुख रूप से उल्लेखनीय नाम है |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.