भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार, 11 सितंबर 2020 से दो दिवसीय प्रवास पर बिहार में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार, 11 सितंबर 2020 से दो दिवसीय प्रवास पर बिहार में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 

श्री नड्डा 11 सितंबर को शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। पटना पहुँचते ही वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में सायं 06:00 बजे चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।

 

अगले दिन, 12 सितंबर को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रातः 09:30 बजे माँ पटनदेवी का दर्शन करेंगे एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पूर्वाह्न 11:30 बजे श्री नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय से ‘आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे ‘आत्मनिर्भर रथ’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके पश्चात् वे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां 01:30 बजे वे मखाना अनुसंधान केंद्र पर मखाना उत्पादक एवं मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे एवं उनके साथ विचार विमर्श करेंगे।

 

अपराह्न 03:30 बजे श्री नड्डा मुजफ्फरपुर के पद्मश्री किसान चाची के गाँव इब्राहिमपुर (सरैया के निकट) पहुंचेंगे। यहाँ वे लीची कृषक एवं महिला किसानों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात् वे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे। शाम पांच बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के पटना आवास पर प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक को संबोधित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.