“जो आये वो गाये” में शमशाद बेगम का मनाया सौवां जन्मदिन , नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आयोजित किया संगीतमय कार्यक्रम

ROHIT SHARMA

नोएडा :- “जो आये वो गाये” कार्यक्रम हिंदुस्तान की फिल्म जगत की प्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय शमशाद बेगम को समर्पित रहा | नोएडा सेक्टर 6 स्थित एन.ई.ए के सभागार में आयोजित भव्य संगीतमय कार्य्रक्रम में करीब 40 गायकों ने शमशाद बेगम को उनके सौवें जन्मदिन पर अपनी संगीतमयी प्रस्तुति देकर उन्हें याद किया गया |



इस अवसर पर संगीत क्षेत्र के भीष्म पितामाह कहे जाने वाले एवम ‘सखा’ संस्था के अध्यक्ष अमरजीत सिंह कोहली विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने शमशाद बेगम बेहतरीन यादों को साझा किया |

कार्यक्रम में उपस्थित नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सचिव एवं शिक्षाविद जमील अहमद ने भी अपने उदगार रखे और शमशाद बेगम की गायकी को सराहा. इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह बुटालिया, प्रसिद्ध तबलावादक डॉ. नागेश्वर लाल कर्ण, पत्रकार लालजी प्रसाद सिन्हा, डॉ. रामेश्वर, विवेक श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, ऋचा शर्मा वीरेंद्र मेहता, भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी टी.एस. वेंकटरमण एवं दीपक नायडू उपस्थित हुए |

शमशाद बेगम के गानों की प्रस्तुती के लिए विशेष रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रोजी मिश्रा, प्रसिद्ध गायिका रागिनी माथुर एवं सपना भटनागर आमंत्रित किया गया जिन्होंने अणि गायन से सब का मन मोह लिया |

कार्य्रकम का संचालन नवरत्न फॉउण्डेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया और गंधर्व बैंड का संगीत भी असरदार रहा | जैसा की विदित है की ‘जो आये वो गए’ मंच उन नवोदित गायक कलाकरों के लिए जिन्हें मौका नहीं मिलता है , अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए और नवरत्न अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी को मौका देता है | मंच पर आकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए और आज जो आये वो गाये के उनीसवें एपिसोड में दो ख़ास लोग भी आये एक इंदिरापुरम के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. संजय लाभ एवं नोएडा के प्रसिद्ध पैथोलोजिस्ट डॉ. अजय कुमार जिन्होंने अपनी कला को बखूबी प्रदर्शित किया |

खासबात यह थी भाग लेने वालों गायकों की आयु 16 वर्ष से लेकर 77 वर्ष तक की थी और अधिकतर प्रथम बार मंच पर आये थे , करीब 4 घंटे तक चले कार्यक्रम का आंकलन करने के लिए संगीत क्षेत्र के गुरु संजय पांडे, देबू मुख़र्जी, सोमेश्वर शर्मा, पंकज माथुर एवं कपिल तिवारी भी उपस्थित हुए |

गायक कलाकारों के नाम हैं मीना गुप्ता, राजकुमार, पुनीत चाहर, राजीव सेठी, समीर भारद्वाज, अजय सिन्हा, श्वेता बिष्ट, दीपिका भारद्वाज, विनीत कुमार, प्रीती शेवारी, मोहम्मद रफ़ी, विजय कुमार, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, कैप्टेन अशोक गुलाटी, दीपक विग, राजीव अग्रवाल, नेहा खोल्बे, गौरी गुप्ता, रमेश धिन्गिया, अशोक कुमार अशोक, अमरीश सक्सेना, संजय, नीरज वर्मा, रतन बुधराजा, सीमा माथुर, त्रिलोक गुप्ता. सभी गायकों ने बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन कर सभी को मोहित कर दिया |

वही इस कार्यक्रम को लेकर अशोक श्रीवास्तव का कहना है की ‘जो आये वो गए’ मंच उन नवोदित गायक कलाकरों के लिए जिन्हें मौका नहीं मिलता है , अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए और नवरत्न अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी को मौका देता है |

मंच पर आकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए और आज जो आये वो गाये के उनीसवें एपिसोड था | इस भव्य संगीतमय कार्य्रक्रम में करीब 40 गायकों ने शमशाद बेगम को उनके सौवें जन्मदिन पर अपनी संगीतमयी प्रस्तुति देकर उन्हें याद किया गया | खासबात यह थी भाग लेने वालों गायकों की आयु 16 वर्ष से लेकर 77 वर्ष तक की थी और अधिकतर प्रथम बार मंच पर आये थे , करीब 4 घंटे तक चले कार्यक्रम का आंकलन करने के लिए संगीत क्षेत्र के गुरु संजय पांडे, देबू मुख़र्जी, सोमेश्वर शर्मा, पंकज माथुर एवं कपिल तिवारी भी उपस्थित हुए |

Photo Highlights of “Jo Aye Wo Gaye” | Musical tributes to Shamshad Begum | Navratan Foundation

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.