पोजेशन मे हो रही देरी, अतिरिक्त पैसा मांगने और बिल्डर द्वारा को- डवलपर बदलने के खिलाफ़ नेफोमा ने किया प्रदर्शन

Galgotias Ad

नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्स्टेंशन) मे पिछले ६ साल से घर का सपना देख रहे बॉयर्स के फ्लैट पर ग्रहण हटता नहीं दिख रहा है बिल्डर द्वारादिए जा रहे झूठे आश्वासन से बॉयर्स  पहले ही परेशांन थे, अब कुछ दिन पहले आम्रपाली बिल्डर के सीएमडी अनिल शर्मा ने एक एक प्रोजेक्ट लेजरपार्क के सैकडो फ़्लेट खरीददारो को को – डवलपर खड़ा करके एक झटका और दे दिया  नेफोमा ने आम्रपाली और एक दर्जन से ज्यादा अलग बिल्डरो के प्रोजेक्ट के फ्लैट बॉयर्स को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी चौक पर धरना दिया, बॉयर्स को डर है कही माल्या की तरह अनिल शर्मा भी अपनेसभी प्रोजेक्ट को बेच के विदेश न चला जाये, इस पर सभी बॉयर्स ने अपनी अपनी राय दी ।

एवीजे हाइट्स सोसाइटी से आये आलोक सिंह ने बताया हम लोगो को बिल्डर ने प्राधिकरण से कोई भी कंम्पलेशन सर्टिफिकेट नहीं लिया है बिल्डरआये दिन बॉयर्स को परेशांन करता रहता है मनमाने ढंग से बिजली के चार्ज बसुलता है । अरिहंत आर्डेन से आये अंकुर गर्ग ने बताया बिल्डर दो सालका एडवांस मेंटिनेंस चार्ज मांग रहा है , आम्रपाली ड्रीमवेली के आसिम ने बताया पूरा पैसा देने के बाद भी पता नहीं चल रहा की कब विला मिलेगा,साईट पर काम बंद है आफिस में कोई मिलता नहीं है

नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया आम्रपाली बिल्डर की लेजर पार्क साइट पर काम बहुत धीमी गति से पहले ही चल रहा था, फ़्लेट बायर्स घर कीकिस्त और घर के किराए से पहले ही परेशान थे अब को – डवलपर लाकर एक समस्या और खड़ी कर दी है, प्राधिकरण से कठोर कार्यवाही की हम मांगकरेंगे, हमने लीगल एक्सपर्ट गौरव बंसल को बुलाया है उनसे सभी बिंदुओं पर बात हो गयी है जल्द ही कोर्ट केस भी किया जायेगा बिल्डर फ़्लेट बायर्सकी मजबूरी नहीं समझ रहे है सिर्फ अपना फायदा देख रहे है

नेफोमा सदस्य शेलेन्द्र बर्णवाल बताया हमने बुल्डर की संस्था क्रेडाई को पत्र लिख कर कुछ मांगो को रखा है अगर उनको नहीं माना तो बड़े स्तर परक्रेडाई आफिस और प्राधिकारण के ब।हार धरना प्रदर्शन किया जायेगा

1.  पुराने फ़्लैट आँनर्स से अतिरिक्त रुपयो (फार्मर कपंसेसन, एस्क्लेसन चार्ज ) ब्याज की मांग ना की जाये।

2.  जब तक बिल्डर पोजेशन नही देते तब तक प्रत्येक बायर्स को 24% के हिसाब से मुआवजा दे जिससे बायर्स घर का किराया और फ़्लेट की किस्तअदा कर सके

3.  फ़्लेट की पोजेशन टाइम पर करने के लिए बिल्डर सन्कल्प ले ।

4.  अपने प्रोजेक्ट्स के फ़्लैट खरिदारो के साथ महीने मे एक मीटिंग करे ।

 

धरने मे सेकड़ो फ़्लैट आँनर्स शामिल हुए जिनमे मुख्य रूप से दविन्दर सिंह, संजय नैनवाल, रोहित राय, राजेश कुमार, बनवारी लाल, सुशीला ओझा,उपकार सिंह, आर के सहाई, मनोज ओझा, राकेश भाटिया, लक्ष्मी कान्त, आसिम खान, सतेंद्र पाल, मोहन गुप्ता, बिलाल, राजेंद्र कुमार, निश्छलबंशल, ज्ञानेंद्र, अशोक कुमार, सुधीर, कुलभूषन झा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.