महागुन बिल्डर ने फ्लेट बॉयर्स से की अनुचित चार्ज की माँग बॉयर्स ने नेफोमा बैनर के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन माईवुड प्रोजेक्ट में लगभग 750 फ्लेट बॉयर्स ने 2010 में फ्लेट ख़रीदे थे, आज नेफोमा बैनर तले गौर सिटी गोल चक्कर पर धरना प्रदर्शन किया व् बिल्डर के खिलाफ नारे बाजी की, फार्मर कंपनसेशन, एक्स्ट्रा चार्ज वापस लेने के नारे लगाये, बॉयर्स का कहना है 2010 से सभी फ्लेट बॉयर्स बिल्डर के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े रहे और अपना पैसा वापस नहीं लिया, जब किसानों का धरना प्रदशन चलता था, हम सभी बॉयर्स बहुत डरे हुए थे की घर मिलेगा या नहीं तब बिल्डर ने और बिल्डर की संस्था क्रेडाई ने सामने आकर यह कहा था कि पुराने किसी भी फ्लैट बॉयर्स पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा, और महागुन बिल्डर ने यह लिखकर भी दिया था कि किसी से अतिरिक्त पैसा नही लेगें, लेकिन समय के साथ बिल्डर ने भी अपना रंग बदल लिया और अब पोजेशन के टाइम पर फार्मर कंप्सनसेशन, ई डब्ल्यू एस, रजिस्ट्री, पार्किंग चार्ज के नाम भारी भरकम पैसा बसूलना चाहता है, बॉयर्स ने आरोप लगाए की बिल्डर ने अटेंडंम लेटर भी साइन करवा लिया था, जिससे बिल्डर अपनी मर्जी से ऍफ़ ए आर का गलत इस्तेमाल सोसाइटी में कर सके, फ्लेट बॉयर्स जमाल नक़वी ने बताया बिल्डर पोजेशन के टाइम पर इतना एक्स्ट्रा चार्ज लगाएगा यह सोचा नहीं था, क्योकि हमारा जितना बजट था उतने का ही फ्लेट ख़रीदा था अब फ़ालतू के पैसे कहाँ से लाए, घर का बजट बिलकुल बिगड चूका है एक तरफ घर का किराया दे रहा हु बैंक की क़िस्त जा रही है किसी तरह रजिस्ट्री के पैसे का इंतज़ाम किया था अब बिल्डर एक्स्ट्रा चार्ज मांग है जिसके लिए हम तैयार नहीं है बॉयर्स ने बिल्डर से बार बार बात करने की कोशिश की लेकिन बिल्डर बात करने के लिए आगे नहीं आ रहा है, फ्लेट बॉयर्स ने नेफोमा का साथ मांगकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने हक़ के लिए प्रोटेस्ट किया
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया फार्मर कंपनसेसन (प्रितकार) से फ्लेट बॉयर्स को कोई लेना देना नहीं है बिल्डर जबरजस्ती एक्स्ट्रा चार्ज का बोझ बॉयर्स के ऊपर थोप रहे है जिसके लिए क़ानूनी सलाह ली जा रही है और बिल्डर से मीटिंग के लिए बात हुई है बॉयर्स की समस्या का समाधान कराया जायेगा, अब नई सरकार भी आ गई है हम उनसे भी अपनी बात कहेगें, हम बिल्डर की शिकायत प्राधिकरण में भी करेंगे ।
बॉयर्स जितेंद्र कुमार ने बताया हमने सारी जमा पूंजी प्रोजेक्ट में लगा दी सोचा था जल्दी घर मिल जायेगा किराया बचेगा, 6 साल हो गए घर नहीं मिला, बिल्डर से लेट पेनाल्टी चार्ज 18% ब्याज के साथ मांग करेंगे । नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि बिल्डर ने बॉयर्स की बातों को जल्द ही नहीं माना तो बड़े स्तर पर बिल्डर के ऑफिस के बाहर धरना किया जायेगा और क़ानूनी सलाह लेकर केस भी किया जायेगा ।
धरने में के एस गौतम, सुदर्शन, जितेंद्र कुमार, जमाल नक़वी, राजीव, सुरेश, विमल, अमित, गगन आदि बॉयर्स ने हिस्सा लिया ।
