अवैध अतिक्रमण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नेफोमा ने एसएसपी के साथ की बैठक , दिया ज्ञापन
ROHIT SHARMA / JITENDER PAL
नोएडा :– ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जैसे जैसे फ्लैटों की पजेशन लोगों को मिल रही है, वैसे वैसे अवैध अतिक्रमण भी बढ़ता ही जा रहा है | जिसके कारण रोजाना सड़कों पर जाम लगा रहता है | इस समस्याओं से सभी अधिकारी अवगत है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है | ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है | जिस दिन कार्यवाही होती है , उसके अगले दिन फिर सड़कों पर अवैध अतिक्रमण नज़र आने लगता है |
वही आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध निर्माण व हजारों निवासियों की सुरक्षा के लिए नेफोमा की टीम ने एसएसपी को ज्ञापन दिया , साथ ही इस मामले में कार्यवाही करने की माँग भी की |
आपको बता दे की फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी वैभव कृष्ण से मिलकर हजारों फ़्लेट निवासियों की समस्याओं से अवगत कराया, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की | गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने भरोसा दिलाया सभी निम्नलिखित समस्याओं पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी, नेफोमा ने निम्नलिखित मुद्दे एसएसपी के सामने रखे और कार्यवाही के लिए निवेदन किया ।
वही इस मामले में नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान से टेन न्यूज़ ने खास बातचीत की, उन्होंने कहा की जिस तरिके से नोएडा की सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है, उसी तरह अब ग्रेटर नोएडा में यह हाल हो रहा है | पर्थला चौक से किसान चौक और गौर सिटी तक हिंडन नदी के पुल के ऊपर फल, सब्ज़ी वाले रेहडी, बुग्गी लेकर खड़े रहते है जिसमें शाम, सुबह जाम लग जाता है व एक्सिडेंट भी होत्ते रहते है व हज़ारों निवासियों, राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है।
साथ ही उनका कहना है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी सोसायटी के बाहर और कई जगह जैसे ग़ौर सिटी 1-2, पाम ओलपिया, एक्सोटिका, ग्रीनआर्च , सुपर टेक 1-2, व सभी गोल चक्कर पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, कई जगह तो पक्की दुकान बनायी हुई है।
जिसको लेकर फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधि मंडल एसएसपी वैभव कृष्ण से मिलकर इस समस्या का निस्तारण कराने की माँग की | साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की माँग की | उनका कहना है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजाना लूट और चोरी जैसी वारदात बढ़ती जा रही है, जिसके कारण निवासी डरे और सहमे रहते है | आज के समय में सभी महिलाओं बच्चों की सुरक्षा का अहम मुद्दा है, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी कई जगह पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस पोस्ट की ज़रूरत है। वही इस बैठक में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आर०के० कुशवाहा, सचिन कुमार मौजूद रहे ।