वहीं इस मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा जिसके बावजूद भी लोगों ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी कार्यकाल में सबसे ज्यादा घोटाले और कालाबाजारी की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 100, 500 और 2000 के नकली नोट नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने हुए घोड़ी पर बैठे युवक के ऊपर फेंके और अपना विरोध जाहिर किया।
कार्यकर्ता का कहना है कि यूथ कांग्रेस सड़क पर उतर कर अपना विरोध जाहिर कर रही है। जिस तरह से यह लोग संसद के अंदर बैठकर लोकतंत्र चलाने के दावे कर रहे हैं और बाहर नोटों के द्वारा विधायकों को खरीदा जा रहा है, लोगों के घरों पर ईडी भेजी जा रही है। सरकार द्वारा बलपूर्वक, धनपूर्वक ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि सरासर लोकतंता के खिलाफ है।
उनका कहना है कि आज के समय में लोकतंत्र में जितनी भी संस्थाएं हैं उनकी हत्या की जा रही है और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसके विरोध में हम घोड़ी पर बैठाकर नरेंद्र मोदी की बरात निकाल रहे हैं जिससे कि जाहिर होता है कि किस तरह से नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की घोड़ा बाजारी कर रहे हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.