गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आपरेशन क्लीन अभियान के तहत आज हटाया चौराहों से अतिक्रमण

ROHIT SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

Galgotias Ad

(09/07/2019) गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन क्लीन 9″अभियान आदर्श यातायात व्यवस्था हेतु चलाया गया । यह अभियान सुबह 10 बजे से 12ः00 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 10 चौराहों तथा 05 मेट्रो स्टेशनों के आसपास आदर्श यातायात व्यवस्था रखी जायेगी ।



नोएडा नगर क्षेत्र में सेक्टर 37 तिराहा, सेक्टर 49 चौराहा, 12/22 चौराहा, लेबर चौक,मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18, बोटैनिकल गार्डेन, सिटी सेंटर, सेक्टर 52 , सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन , रजनीगन्धा चौराहा, गोलचक्कर चौराहा, अट्टापीर चौराहा, वही देहात क्षेत्र में परी चौक, सूरजपुर तिराहा, गौर सिटी चौराहा पर 3 घण्टे तक अभियान चलाया गया ।

आपको बता दे कि “आॅपरेशन क्लीन 9” के तहत चौराहा पर ई – रिक्शा , ऑटो और रेडी पटरी वालों को खड़ा नही होने दिया जाएगा । दरअसल ई – रिक्शा , ऑटो और रेडी पटरी सभी चौराहे पर खड़े हो जाते थे , जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग जाता था । जिसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी द्वारा “आॅपरेशन क्लीन 9” चलाया गया । इस “आॅपरेशन क्लीन 9” में डीएसपी , थाना प्रभारी समेत दरोगा सड़कों पर नज़र आए । साथ ही इस अभियान से सभी चौराहे को क्लीन करवाया गया ।

खासबात यह है कि कुछ दिन पहले गौतम बौद्ध नगर में चलाए गए एक शराब विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन -6’ के दौरान गिरफ्तारियां भी की गईं । जिले भर में ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण और गश्त की गई , नोएडा शहर से 241 और ग्रामीण क्षेत्रों से 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव) और धारा 34 (सड़कों पर कुछ अपराधों के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है ।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-7 के तहत रविवार को शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान करीब 1457 वाहनों के ऐसे नंबर प्लेट हटाए गए , जिनके पीछे जाति सूचक, दंबगई वाले वाक्य/शब्द लिखे हों या फिर वे काली या दूषित हो। इस अभियान के दौरान नोएडा नगर क्षेत्र मे 62 वाहन सीज किया गया और 561 वाहनों का चालान कटा । ग्रामीण क्षेत्र मे 37 वाहन सीज औऱ 295 वाहनों के चालान किए गए , इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 601 वाहनों के चालान काटे ।

फिलहाल गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा रोजाना ऑपेरशन क्लीन चलाया जा रहा है , जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके , लेकिन सवाल यह उठता है कि जब ये ऑपेरशन क्लीन अभियान बन्द हो जाएगा , तब पुरानी स्थिति फिर से सामने तो नही आएगी। क्या गौतमबुद्ध नगर पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा अभियान सफल साबित हो पाएगा , यह आने वाला समय ही बता पाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.