नोएडा : एक दिसंबर से क्लस्टर तीन और पांच में नए सिस्टम से वाहन पार्किंग होगी शुरू

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा : एक दिसंबर से क्लस्टर तीन और पांच में नये सिस्टम से वाहन पार्किंग शुरू होने जा रही है, जिससे नोएडा में करीब नौ हजार वाहनों को व्यवस्थिति ढंग से खड़ा किया जा सकेगा। नोएडा प्राधिकरण को इस व्यवस्था से पहले के मुकाबले 43 लाख रुपये अधिक राजस्व प्राप्त होगा। कंपनी का चयन किया जा चुका है। क्लस्टर-1 के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यहां भी पार्किंग नये सिस्टम के तहत की जाएगी।

क्लस्टर-3 के तहत वर्क सर्किल-5, 8 व 9 का क्षेत्र शामिल हैं। इन वर्क सर्किल के क्षेत्र में जिन जगह पार्किंग होगी, उनमें सेक्टर-33, 54, 57, 58, 59, 60, 110, 125, 126, 127, 132, 142, 135 और 144 सेक्टर शामिल हैं। क्लस्टर तीन में 48 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में 4800 वाहन को खड़ा किया जाएगा।

पहले यह ठेका 42 लाख में दिया गया था। अब इसे नई कंपनी को 75 लाख में दिया गया है। यानी क्लस्टर तीन से प्रति माह प्राधिकरण को 33 लाख रुपये अतिरिक्त आमदनी होगी। इसी तरह क्लस्टर-5 के तहत वर्क सर्किल-4 का क्षेत्र आएगा। इनमें सेक्टर-63, 64 और 65 क्षेत्र में सड़कों पर पार्किंग संचालित की जाएगी।

यहां 47 हजार 19 वर्गमीटर क्षेत्र में 3800 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। पहले यह ठेका 28 लाख में दिया गया था। इस बार 38 में दिया गया। इससे प्राधिकरण को 10 लाख का सीधा मुनाफा हुआ है।

वहीं, क्लस्टर-2 के लिए सेक्टर-62 क्षेत्र में नए सिस्टम से भी पार्किंग शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है लेकिन अभी कोई कंपनी नहीं आई है। इसलिए सेक्टर-62 क्षेत्र में पार्किंग का टेंडर 31 दिसंबर फिर जारी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.