दिल्ली हाट से बेहतर होगा नोएडा हाट , 21 दिसंबर से शुरू होगा शिल्पोत्सव
ROHIT SHARMA
नोएडा सेक्टर 33 ए में स्थित शिल्प हाट बनकर तैयार हो चूका है , अब शिल्प हाट में चहल-पहल बढ़ेगी और नोएडा के लोग भी दिल्ली हाट की तर्ज पर यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की 21से 29 दिसंबर तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा शिल्पोत्सव का कार्यक्रम इस बार शिल्प हाट में किया जा रहा है | जिससे शिल्प हाट में धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ सके ।
साथ ही उनका कहना है की नोएडा प्राधिकरण का पहला शिल्पोत्सव 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा | 28 दिसंबर को समापन समारोह किया जाएगा , जिसमें यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे |
रितु माहेश्वरी ने कहा कि अभी तक पिछले 10 वर्षों से शिल्पोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग करता था , इसमें नोएडा प्राधिकरण सहयोगी की भूमिका अदा करता था , लेकिन पहली बार प्राधिकरण द्वारा शिल्प उत्सव का आयोजन सेक्टर 33 स्थित शिल्प हॉट एवं बुनकर भवन में किया जाएगा |
उन्होंने बताया कि शिल्प उत्सव के अलावा यहां सालभर कुछ न कुछ कार्यक्रम होते रहेंगे , जिसमें फूड फेस्टिवल , आर्ट गैलरी तथा अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम भी होते रहेंगे | साथ ही उनका कहना है की इस शिल्पोत्सव में श्रीलंका के शिल्पकारों को भी आमंत्रित किया गया है , इसके अलावा उत्तर प्रदेश , विभिन्न राज्यों खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के कई शिल्पकार तथा बुनकर यहां पर पहुंचेंगे |
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने बताया कि शिल्पोत्सव में एंट्री फ्री रहेगी तथा शिल्पोत्सव सुबह 11:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक चलेगा , उन्होंने कहा कि शिल्प हाट तथा बुनकर भवन का संचालन नोएडा प्राधिकरण के हाथों रहेगा , लेकिन अन्य कार्यक्रम तथा रखरखाव के लिए आउट सोर्स किया जाएगा |
आपको बता दे की नोएडा सेक्टर-33ए में 10 एकड़ में बनाए गए शिल्प हाट के निर्माण की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी , 2.5 एरिया एकड़ में यहां पार्किंग की सुविधा है। 146 दुकानें हैं जो शिल्पियों के लिए बनाई गई हैं। 25 फूड कोर्ट, 3 डोरमेट्री व एक डायनिक एरिया है। ए ब्लॉक को शिल्प हाट टावर और बी ब्लॉक को बुनकर भवन के रूप में बनाया गया है , इसमें विभिन्न प्रकार के शिल्पी स्टॉल, शिल्प म्यूजियम, एम्फी थिएटर व अन्य कई चीजें है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.