नोएडा में कल होगा एनजीवाई इंफ़्रा कॉन्क्लेव-2020  का आयोजन , मंत्री,आईएएस , आईपीएस समेत तमाम अधिकारी लेंगे हिस्सा 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– ग्रेसेल मारकॉम द्वारा एनजीवाई इन्फ्रा कॉन्क्लेव का आयोजन कल नोएडा स्थित रेडिसन होटल में किया जाएगा ,  सुबह 9,30 बजे से शुरू होगा । जिसमें नोएडा – ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हो रहे विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी ।

साथ में शहर के निवासियों के जीवन यापन से संबंधित अन्य कार्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा । इसमें मुख्य रूप से शहर में औद्योगिक संरचना योजना एवं विकास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।वही दूसरे सत्र में जीवनयापन में आसानी – गौतम बुद्ध नगर में स्वच्छता , प्राथमिक शिक्षा , प्रदूषण को कम करना एवं कला और संस्कृति को बढावा देना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी ।

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के द्वारा अपने विचारों से शहर के निवासियों को अवगत कराया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजक त्रिलोक शर्मा द्वारा बताया गया है कि डॉ . योगेन्द्र नारायण उपरोक्त कॉन्क्लेव के चेयरमैन हैं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ . महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र  सिंह नागर,नोएडा विधायक पंकज सिंह  , धीरेन्द्र सिंह ( विधायक – जेवर ) , तेजपाल नागर ( विधायक – दादरी ) , नवाब सिंह नागर ( चेयरमेन लाल बहादुर शास्त्री ‘ शुगरकेन डवलपमेन्ट बोर्ड , यू0पी0 , पूर्व मंत्री – उ0प्र0 ) , विमला बाथम ( प्रेसीडेन्ट – यू०पी० स्टेट । कमीनशन फॉर वूमेन ) , कैप्टन विकास गुप्ता ( चेयरमेन – यू0पी0 काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ) , आलोक सिंह ( पुलिस आयुक्त – गौतम बुद्ध नगर ) अनीता सी . मेश्राम ( आयुक्त , मेरठ मंडल ) ,  नरेन्द्र भूषण ( सी . ई . ओ . – ग्रेटर नोएडा ) , अरूण वीर सिंह ( सी . ई . ओ . – यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ) . रीतु महेश्वरी ( सी . ई . ओ . – नोएडा ) रहेंगी ।

पहले सत्र में  अनीता सी . मेश्राम ( आयुक्त , मेरठ मंडल ) ,  शैलेन्द्र भाटिया ( ओ . एस . डी – यमुना एक्सप्रेसवे अथोरिटी ) ,  एस . एम . गर्ग ( सी . ई . ओ – डी . पी . गर्ग एंड कंपनी प्रा . लि . ) , आनन्द चौहान ( डायेक्टर – ए . के . सी . गुप )लेंगे।

दूसरे सत्र के लिए  बी . के . चतुर्वेदी आई . ए . एस . ( सेवानृवित ) , डी . पी . सिन्हा आई . ए . एस . ( सेवानृवित ) हिन्दी प्लेराईट . एंड डायरेक्टर , बी . एस . साजवान आई . एफ . एस ( सेवानृवित ) फॉर्मर एक्पर्ट मेम्बर – एन . जी . टी . बी . एन . सिंह ( डीएम – गौतमबुद्ध नगर ) ,  अनिनाश त्रिपाठी ( ओ . एस . डी . नोएडा ) , अशोक कुमार तिवारी ( चीफ एन्वायर्मेन्ट ऑफिसर – यूपीपीसीबी ) , बाल मुकुन्द ( बी . एस . ए – गौतम बुद्ध नगर )हिस्सा लेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.