नाइजीरिया के प्रतिनिधिमंडल ने एक्वा लाइन मेट्रो का लिया जायजा, हाईटेक टिकटिंग सिस्टम आया पसंद

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

नोएडा :– नाइजीरिया रेल कॉरपोरेशन की टीम ने नोएडा-ग्रेनो रूट पर दो दिन तक एक्वा लाइन मेट्रो के सिस्टम का जायजा लिया। इसके बाद एनएमआरसी के एमडी आलोक टंडन के साथ इस डेलिगेशन की मीटिंग हुई।

इसमें उन्होंने बताया कि एक्वा लाइन के ऑटोमेटिक गेट, टिकटिंग का हाईटेक सिस्टम उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया है। वह अपने रेलवे सिस्टम में भी इसे लागू कराने का प्रयास करेंगे।



एक अधिकारी ने बताया कि नाइजीरिया नोएडा मेट्रो की कार्य प्रणाली और विशेषज्ञता को समझकर अपने रेलवे को सुधारना चाहता है। नौ सदस्यों का यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को नोएडा पहुंचा था , जिसके बाद दो दिन तक एक्वा लाइन मेट्रो के सिस्टम का जायजा लिया।

नोएडा मेट्रो के प्रवक्त ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान नाइजीरया के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशनों की यात्रा की और टिकट प्रणाली तथा स्वचालित टिकट व्यवस्था से जुड़े तकनीकी पहलुओं को समझा। रेलवे स्टेशनों को जिस तरह से कलात्मक तरीके से सजाया गया है , उससे भी नाइजीरिया का प्रतिनिधमंडल प्रभावित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.