गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में बढ़ा नाईट कर्फ्यू, जाने क्या क्या हुए है बदलाव
Ten News Network
देश के अन्य राज्यो समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार नाइट कर्फ्यू समेत कई ऐहतियात कदम उठा रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2,000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी कर दिया है।
पहले नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक की थी.मालूम हो कि कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश के सभी बड़े जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। मालूम हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वह वर्चुअल माध्यम से काम कर रहे हैं।
इसके अलावा भी सरकार ने कई फैसले लिए हैं। योगी सरकार द्वारा लिये गए फैसले के अनुसार कोविड संक्रमण की वजह से कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने गाजियाबाद के सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का फैसला किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 5433 मरीज मिले हैं। इसी तरह प्रयागराज में 1702 कानपुर नगर में 1221, वाराणसी में 1585 मरीज मिले है. इसके अलावा आज प्रदेश में कुल 68 मौतें भी हुई हैं।